मुझे बनाएँ काउंसिल प्रमुख: स्कूली छात्रा

छात्रा ने भरा परिषद प्रमुख के पद का आवेदन

इमेज स्रोत, ALAMY

    • Author, न्यूज़ फ़्रॉम एल्सवेयर
    • पदनाम, बीबीसी मॉनिटरिंग सेवा

फ़िनलैंड की एक 10 वर्षीय लड़की ने केमेजार्वी के स्थानीय निकाय का प्रमुख बनने की अर्जी दी है.

स्थानीय समाचार वेबसाइट येल के अनुसार प्राथमिक स्कूल की छात्रा मिली कसूरीनेन फिनलैंड के उत्तरी शहर केमीजार्वी की काउंसिल की प्रमुख बनना चाहती हैं.

स्थानीय निकाय का प्रमुख बनने के लिए कसूरीनेन की होड़ 18 वयस्कों के साथ है, लेकिन येल के साथ बातचीत में वो कहती हैं कि उनका दावा भी बाक़ी लोगों जितना ही गंभीर है.

'मज़ाक नहीं'

उन्होंने कहा, ''मैं ये स्पष्ट करना चाहती हूँ कि ये कोई मज़ाक़ नहीं जिस पर हंसा जाए. मैंने उन लोगों से कहा है कि मेरे आवेदन को शुरू से अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें.''

फ़ाइल फोटो

इमेज स्रोत, Getty

इमेज कैप्शन, मिली के पास स्थानीय निकाय की माली हालत सुधारने की कई योजनाएं हैं.

स्थानीय निकाय की माली हालत सुधारने के उनके विचारों में ऑनलाइन के माध्यम से बच्चों को घर से शिक्षा देना भी शामिल है. इस विचार को दूसरे स्थानीय निकायों को बेचा जा सकता है.

इस 10 वर्षीय बच्ची से जब पूछा गया कि पढ़ाई और काम में वह कैसे तालमेल बिठाएंगी, मिली ने कहा कि वह आधे दिन के लिए स्कूल जाएँगी और फिर टाउन हॉल में मेहनत से काम करेंगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>