'मैं ऑस्कर लाऊंगी'

पूजा नीलम कपूर

इमेज स्रोत, PUJA NEELAM KAPOOR

    • Author, सुप्रिया सोगले
    • पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

पियानो पर बैठकर पूजा जब बला की तेज़ी से संगीत रचती हैं तो कमाल का नज़ारा होता है.

वो पियानो को देखे बिना ही दो मिनट में नई धुन निकाल देती हैं.

पूजा नीलम कपूर

इमेज स्रोत, PUJA NEELAM KAPOOR

हैदराबाद में पली बढ़ी और मुंबई में रह रही पूजा नीलम कपूर 21 साल की हैं और बचपन से डिस्लेक्सिया की शिकार हैं.

जब वो छोटी थीं तब एक दफ़ा दवा के ग़लत डोज़ की वजह से उन्हें दिमाग़ी दौरे पड़ने शुरू हो गए.

लेकिन बचपन से संगीत की शौक़ीन पूजा ने इस बीमारी को आड़े नहीं आने दिया.

डिस्लेक्सिया से निपटने के लिए उनकी मां ने उंगलियों के व्यायाम के लिए उन्हें पियानो दिलाया.

पियाने ने पूजा की ज़िंदगी ही बदल दी.

कामयाबी

पूजा नीलम कपूर

इमेज स्रोत, PUJA NEELAM KAPOOR

हैदराबाद में पूजा की प्रतिभा के चर्चे सुनकर टीवी निर्माता एकता कपूर ने उनसे संपर्क किया.

जब पूजा महज़ 15 साल की थीं तो उन्होंने एकता के सीरियल 'काव्यांजलि' और 'क्या होगा निम्मो का' के लिए संगीत दिया.

वो कई टीवी रियलिटी शोज़ में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुकी हैं.

उन्हें कई सम्मान भी मिल चुके हैं.

सपने

पूजा नीलम कपूर

इमेज स्रोत, PUJA NEELAM KAPOOR

हैदराबाद में एक सड़क दर्घटना के बाद पूजा कपूर के भाई के दोनों पैर लकवाग्रस्त हो गए.

उनके बेहतर इलाज के लिए पूजा का परिवार पांच साल पहले मुंबई आ गया.

पूजा कहती हैं, "मैं संगीत में कामयाबी पाना चाहती हूं. अपने भाई को बिलकुल ठीक करवाना चाहती हूं. मां ने मेरे सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की. मैं उनके लिए ऑस्कर लाना चाहती हूं."

मैं हूं साधारण

पूजा नीलम कपूर ने दसवीं तक पढाई की और वो कॉलेज करना नहीं चाहती.

पूजा के मुताबिक़ उन्हें गॉसिप करना और फ़िल्में की बातें करना पसंद नहीं.

वो कहती हैं, "कभी मुझे मेक-अप का शौक़ था. अब नहीं है. मैं पूरा ध्यान सिर्फ़ संगीत में लगाना चाहती हूं."

मां का रोल अहम

पूजा नीलम कपूर

इमेज स्रोत, PUJA NEELAM KAPOOR

पूजा दिवंगत यश चोपड़ा से लेकर सलमान ख़ान, ऋतिक रोशन और शंकर महादेवन से भी मिल चुकी हैं.

वो बताती हैं कि इन सभी ने उनका हौसला बढ़ाया है.

वो अपनी ज़िंदगी में मां को बेहद अहम मानती हैं.

और मां के चेहरे पर ख़ुशी देखने के लिए बड़ी कामयाबी हासिल करना चाहती हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>