एक छात्रा ने रिज़र्व बैंक को दी 20 डॉलर की मदद

- Author, गीता पांडे
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, दिल्ली
पिछले साल सितंबर में जब भारत सरकार डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत लगातार गिरने से जूझ रही थी, तब 10 साल की एक स्कूली छात्रा ने अर्थव्यवस्था को बेहतर करने के इरादे से रिज़र्व बैंक को 20 डॉलर (करीब 1,171 रुपये) देने का प्रस्ताव रखा था.
रघुराम राजन ने चार सितंबर, 2013 को आरबीआई के गवर्नर के रूप में पदभार संभाला था और अगले ही दिन लैला इंदिरा अल्वा ने उन्हें पत्र लिखा था.
लैला ने लिखा, "मैंने समाचारों में पढ़ा है कि हमारी अर्थव्यवस्था संकट के दौर से गुज़र रही है. मैंने यह भी सुना है कि रुपया डॉलर के मुकाबले गिर रहा है."
दिल्ली से लगते, गुड़गांव, में रहने वाली लैला, ज़्यादातर 10 साल की लड़कियों की तरह, अर्थव्यवस्था की चिंता करने में समय नहीं गुज़ारती. वह अपने दोस्तों के साथ खेलना, पढ़ना, गाना, गिटार बजाना, तैरना, दौड़ना पसंद करती हैं.
लेकिन पिछली गर्मियों में अर्थव्यवस्था की ख़राब हालत हर रोज़ सुर्खियां बन रही थीं. निर्माण क्षेत्र में मंदी आ गई थी, रुपया डॉलर के मुकाबले लगातार गिर रहा था और भारत का चालू व्यापार का घाटा रोज़-ब-रोज़ बढ़ता जा रहा है.
चूंकि उनके अभिभावक रोज़ कई अख़बार लेते थे, लैला ने उन ख़बरों को देखा और चेत गई.
चिट्ठी का जवाब
वह कहती हैं, "मैं जानती थी कि अर्थव्यवस्था मुद्रास्फ़ीति और भ्रष्टाचार की वजह से कमज़ोर है. मैंने इसके बारे में अख़बारों में पढ़ा था और मैंने अपने माता-पिता को खाने की मेज़ पर इसकी बात करते और समाचारों में सुना था. हर कोई इसी के बारे में बात कर रहा था."

इमेज स्रोत,
वह चिंतित हो रही थीं कि "लोगों के पास अपना गुज़ारा चलाने के लिए पैसा नहीं होगा, सब परेशान होंगे और सब गरीब हो जाएंगे."
उनकी मां प्रिया सोमैया अल्वा कहती हैं कि वह अक्सर लैला और 13 साल के उसके भाई से ख़बरों में चल रही चीज़ों पर चर्चा करते थे.
वह कहती हैं, "पिछले सितंबर में हम लोग खाने की मेज़ पर बैठे हुए थे. मेरे पति और मैं डॉलर की दर पर बात कर रहे थे और रघुराम राजन समाचार में दिख रहे थे. वह आरबीआई के गवर्नर के रूप में पदभार ग्रहण करने जा रहे थे. शायद इसी तरह यह बात उठी होगी कि रिज़र्व बैंक अर्थव्यवस्था पर नियंत्रण करता है."
अगले दिन स्कूल से लौटने के बाद लैला ने अपनी मां से पूछा कि क्या वह आरबीआई गवर्नर को चिट्ठी लिख सकती हैं क्योंकि "शायद वह अर्थव्यवस्था में सुधार ला सकते हैं."
प्रिया कहती हैं, "मैंने कहा, हां ज़रूर. तुम एक बच्ची हो और तुम जो चाहो वह कर सकती हो."
लैला का पत्र हाल ही में उनकी स्कूल की पत्रिका में प्रकाशित हुआ है. इसमें उन्होंने लिखा है, "डॉ रघुराम राजन, कृपया हमारी अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए कुछ नए उपाय करो. मैं चाहती हूं कि भारत आने वाले लोग इसे भ्रष्टाचार और गंदगी के देश की तरह न देखें."
उन्होंने यह भी तय किया कि वह 20 डॉलर का वह नोट भी इसके साथ भेजेंगी जो उनके परिवार ने पिछले साल उन्हें इसराइल यात्रा के दौरान ख़र्च के लिए दिया था. क्योंकि "देश को इसकी मुझसे ज़्यादा ज़रूरत थी."
लैला कहती हैं, "लोग कहते हैं कि हर बड़ी चीज़ की शुरुआत छोटे से होती है, इसलिए मैंने सोचा कि मेरे 20 डॉलर कम हैं लेकिन अगर लोगों के दिमाग में ठीक से बात आ गई तो यह ज़्यादा हो सकते हैं. मैंने सोचा कि सभी लोग अर्थव्यवस्था में योगदान देने के लिए कुछ न कुछ योगदान करेंगे और भारत तरक्की करेगा."
दस दिन बाद, लैला को संबोधित एक सरकारी दिखने वाला लिफ़ाफ़ा उनके घर पहुंचा. उन्हें यह देखकर बहुत आश्चर्य हुआ कि यह खुद आरबीआई गवर्नर ने भेजा था.

इमेज स्रोत,
उन्होंने लिखा था, "आपकी सहायता के प्रस्ताव ने मेरे दिल को छू लिया है. मैं जानता हूं कि देश के लिए यह मुश्किल वक़्त है और इसके साथ ही मुझे यकीन है कि यह और मजबूत होकर उभरेगा."
लिफ़ाफे में वह 20 डॉलर का नोट भी था जो लैला ने आरबीआई गवर्नर को भेजा था.
मुद्रास्फ़ीति का सिद्धांत
रघुराम राजन ने उन्हें न्यौता दिया कि अगली बार जब वह मुंबई में हों तो उनसे मिलने आएं. राजन ने लिखा था, "मैं 20 डॉलर का वह नोट लौटा रहा हूं जो आपने मुझे भेजा था और यह विश्वास दिलाता हूं कि हमारे पास इस स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त विदेशी मुद्रा है."
लैला ने कहा कि वह उनकी इस प्रतिक्रिया से "सचमुच आश्चर्यचकित" थी.
वे बताती हैं, "मैंने सोचा था कि आरबीआई गवर्नर को चिट्ठी लिखना सामान्य बात होगी. मैंने यह नहीं सोचा था कि वह इसे सचमुच में पढ़ेंगे. मुझे लगता था कि वह किसी को चिट्ठी का जवाब देने को कह देंगे."
हालांकि लैला को उनका पैसा वापस भेजा जाना अच्छा नहीं लगा और उन्होंने सोचा "उन्होंने इसे न लेकर अच्छा नहीं किया."
लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें समझाया, "देश की मदद करने के तरीके अलग होते हैं."
नवंबर में, जब लैला के पिता एक व्यापार के सिलसिले में मुंबई गए तो वह रघुराम राजन से मिलने उनके साथ गई.
प्रिया कहती हैं, "वह बहुत ख़ुश थी, आरबीआई भवन से बहुत प्रभावित. उसने सिक्कों का संग्रहालय देखा और बहुत सारी कॉमिक्स लेकर आई, जो बड़ों के लिए भी धन को समझना आसान बनाती हैं, लेकिन उनकी पहली प्रतिक्रिया थी- वह बहुत लंबे हैं."
लैला फिर कहती हैं, "वह बहुत लंबे हैं. हम दोनों ने एक तस्वीर साथ खिंचाई है और वह लंबे हैं. एक दानव की तरह."
राजन के साथ मुलाकात में लैला ने उनसे कुछ इस तरह के सवाल पूछे, "आरबीआई सबसे लिए रुपये क्यों नहीं छापती ताकि कोई भी ग़रीब न रहे? उन्होंने मुझे बताया कि इससे मुद्रास्फ़ीति बढ़ जाएगी और फिर उन्होंने मुझे पूरा सिद्धांत समझाया."
'शायद फ़्रेम करवा लूं'

इमेज स्रोत,
उनकी डेस्क के पीछे की दीवार पर पुराने आरबीआई गवर्नरों की तस्वीरें थीं लेकिन "उनमें से कोई भी महिला गवर्नर नहीं थी. यह देखकर मुझे धक्का लगा और मैंने उनसे पूछा, क्यों? उन्होंने कहा कि हो सकता है कि एक दिन तुम बन जाओ."
तो क्या अब वह बड़े होने पर यही बनना चाहती हैं?
लैला कहती हैं, "हो सकता है. लेकिन पहले मैं एक फ़ोटोग्राफ़र बनना चाहती हूं और फिर एक लेखक और फिर एक गायक. हो सकता है एक दिन आरबीआई गवर्नर बनने के लिए काम करूं."
फ़िलहाल इस वक्त वह अर्थव्यवस्था की हालत के बारे में बहुत चिंतित नहीं हैं, "पिछले साल एक डॉलर 70 रुपये के बराबर था, लेकिन राजन इसे 60 रुपये तक ले आए हैं."
और उस 20 डॉलर के नोट के बारे में क्या? लैला मानती हैं कि एक वक्त उन्होंने सोचा था कि इसे नोट में बदल कर ख़र्च कर लें, लेकिन अब उन्होंने अपना इरादा बदल दिया है.
वह कहती हैं, "मैं सोचती हूं कि इसे उस पत्र के साथ फ़्रेम करवा लूं."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












