जहाँ प्रशासन ने कराई हज़ारों की शादी

इमेज स्रोत, Getty
भारत में सामूहिक विवाह की ख़बरें तो आती रहती हैं, जब आर्थिक तौर पर पिछड़े सैकड़ों जोड़ों की शादी किसी संस्था की मदद से संभव होती है.
लेकिन लातिन अमरीकी देश ब्राज़ील में तो बकायदा निम्न आर्थिक वर्ग के लोगों की सामूहिक शादी सालाना जलसा बन चुका है.
रविवार को रियो डि जेनेरो के इतिहास में सबसे बड़े ऐसे आयोजन में, इंडोर स्पोर्ट्स सेंटर में करीब 2000 ब्राज़ीली जोड़ों का सामूहिक विवाह हुआ.

इमेज स्रोत, Getty
ये सेंटर रियो के मशहूर मरकाना स्टेडियम के सामने स्थित है.
यह आयोजन स्थानीय प्रशासन के द्वारा हर साल होता है और इसका उद्देश्य उन लोगों की मदद करना है जो अपनी शादी का खर्च नहीं उठा सकते.

इमेज स्रोत, Getty
इस मौके पर प्रशासन द्वारा कई शहरों से विशेष ट्रेनें भी चलाई जाती हैं, ताकि दूसरे हिस्से से शादी के इच्छुक जोड़े इस आयोजन में शामिल हो सकें.
'आई डू डे'

इमेज स्रोत, Getty
इन ट्रेनों में शादी में शरीक होने वाले मेहमानों के टिकट की व्यवस्था भी प्रशासन की ओर से की जाती है.
यही वजह है कि इस बार के आयोजन में 12 हज़ार से ज्यादा लोग शामिल हैं.
इस सामूहिक विवाह समारोह में उन परिवारों के लोग शामिल हो सकते हैं जिनकी मासिक आमदनी एक हज़ार डॉलर से कम हो.

इमेज स्रोत, Getty
इस आयोजन को 'आई डू डे' के नाम से जाना जाता है.

इमेज स्रोत, Getty
इस बार के आयोजन में कई ऐसे जोड़ों ने भी शादी रचाई जो पिछले कई सालों से साथ-साथ रह रहे थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












