ऑस्ट्रेलिया में 'मोदी एक्सप्रेस'

इमेज स्रोत, EPA
- Author, अरिजीत बनर्जी
- पदनाम, एडिटर, द इंडियन टेलीग्राफ़ सिडनी
ऑस्ट्रेलिया में रह रहे प्रवासी भारतीयों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर पिछले कुछ समय से उत्साह देखा जा रहा था.
यहां तक कि जब से नरेंद्र मोदी को चुनावी जीत मिली थी तभी से ऑस्ट्रेलिया का भारतीय समुदाय उनके आने की उम्मीद कर रहा था.
17 नवंबर को इंडिया ऑस्ट्रेलिया कम्युनिटी फ़ाउंडेशन (आईएसीएफ़) के बैनर तले भारत सरकार और भारतीय उच्चायोग के सहयोग से एक समारोह आयोजित किया जाएगा.
न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वॉयर पर मोदी के लिए ऐसा ही एक कार्यक्रम उनके अमरीका दौरे के दौरान आयोजित किया गया था.
सिडनी दौरे

इमेज स्रोत, Getty
प्रधानमंत्री मोदी सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के प्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे और वहां कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं.
मोदी के ऑस्ट्रेलिया दौरे का प्रमुख कारण जी-20 है.
सिडनी जैसे कार्यक्रम पर्थ और मेलबॉर्न में भी होने हैं.
इस इवेंट के लिए एक ट्रेन भी चलाई जा रही है जो पूरी तरह से बुक हो चुकी है.
'मोदी स्थापना'

इमेज स्रोत, AFP
कार्यक्रम के आयोजक और इस ट्रेन के मुसाफ़िर इसे 'द मोदी एक्सप्रेस' के नाम से बुला रहे हैं.
उम्मीद की जा रही है कि कोई 250 लोग इस ट्रेन से मोदी को सुनने आएंगे.
भाजपा और नरेंद्र मोदी के एक और क़रीबी समर्थक कारोबारी संजय पटेल ने एक कामयाब इवेंट के लिए 'मोदी स्थापना' का आयोजन किया.
उनके कार्यक्रम में स्थानीय सांसद डॉक्टर जियोफ़ ली और गुजरात के मंत्री आनंद भाई पटेल ने हिस्सा लिया.
कला और संस्कृति

इमेज स्रोत, AFP
एआईबीसी के सदस्य पॉल मैकेंज़ी कहते हैं, "भारत ऑस्ट्रेलिया के संबंधों का सुनहरा समय आने वाला है."
व्यापारिक मुद्दों के अलावा कुछ ऐसे लोग भी थे जिनकी निगाह इस संबंध के सामाजिक पहलुओं पर अधिक थी.
दूसरी तरफ आईएसीएफ़ के आयोजन में निमंत्रितों की सूची, टिकट और समारोह के स्वरूप से जुड़े सवाल इस इवेंट को उलझाए हुए हैं.
पारदर्शिता की कमी!

इमेज स्रोत, Getty
प्रवासी भारतीयों में कुछ ऐसे लोग भी थे जिन्होंने इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन तो कराया था लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला.
कुछ दूसरे समूहों और संगठनों ने आईएसीएफ़ के कामकाज में पारदर्शिता की कमी की बात भी कही है.
उनका कहना है कि आईएसीएफ़ ने जिस 'सामुदायिक भागीदारी' की बात कही थी उसमें भागीदारी जैसी कोई चीज नहीं है.
टिकटों के मसले पर कई भारतीय संगठनों ने इससे अलग होने का फ़ैसला कर लिया है.
मौजूदगी का एहसास

इमेज स्रोत, AFP
कुछ लोग आईएसीएफ़ के इस क़दम को इवेंट की जगह भरे जाने और लोगों के बड़ी तादाद में आने से जोड़कर देखते हैं.
कई संगठनों की ये शिकायत है कि टिकटों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, स्टॉल्स लगाने जैसे मुद्दों पर उनसे बात नहीं की गई और यहां तक कि आईएसीएफ़ की कमेटी तक भी उनकी पहुँच नहीं थी.
सोमवार को न केवल आईएसीएफ़ के प्रदर्शन बल्कि सिडनी में मौजूद पूरे भारतीय समुदाय की मौजूदगी का एहसास होगा.
और जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'स्टार वार्स' का हवाला दिया था ऑस्ट्रेलिया के भारतीय समुदाय को उम्मीद है कि ताक़त उनके साथ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












