जी-20: दो प्रतिशत आर्थिक विकास का लक्ष्य

टोनी एबट

इमेज स्रोत, Getty

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन 2.1 प्रतिशत की आर्थिक विकास दर के लक्ष्य के साथ संपन्न हो गया है.

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबट ने सदस्य देशों द्वारा आर्थिक लक्ष्यों का उल्लेख करते हुए इस सम्मेलन का समापन किया.

अपने समापन भाषण में एबट ने कहा कि सुधारों से लाखों नौकरियों का सृजन होगा.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सम्मेलन के आधिकारिक समापन से पहले ही लौट गए. उन्होंने अपने लौटने का कारण थकान को बताया.

दरअसल, पश्चिमी नेताओं ने यूक्रेन विवाद को लेकर पुतिन की कड़ी आलोचना की थी. हालांकि पुतिन ने सम्मेलन को सकारात्मक क़रार दिया.

इस सम्मेलन की मेज़बानी कर रहे ऑस्ट्रेलिया की पूरी कोशिश आर्थिक मुद्दों को केंद्र में रखने की रही लेकिन इस दौरान यूक्रेन संकट और जलवायु परिवर्तन के मुद्दे हावी रहे.

यूक्रेन संकट

पुतिन

इमेज स्रोत, Other

यूक्रेन संकट को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति यूरोपीय नेताओं से चर्चा करने वाले हैं.

शनिवार को कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, ओबामा, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने पुतिन की कड़ी आलोचना की थी.

जी 20 शिखर सम्मेलन

इमेज स्रोत, Other

अमरीका और यूरोपीय संघ ने मार्च में यूक्रेन से क्राइमिया को अलग करने पर रूस पर कई प्रतिबंध लगा दिए थे.

शनिवार को एक टेलीविज़न साक्षात्कार में पुतिन ने इन प्रतिबंधों को हटाने की मांग की और कहा कि इससे रूस के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था का भी नुकसान हो रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>