जी-20: पुतिन पर बरसे पश्चिमी देश

इमेज स्रोत, AFP
ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत कर रहे पश्चिमी देशों ने यूक्रेन संकट में रूस की भूमिका को लेकर उसे फटकार लगाई है.
कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से कहा कि रूस को 'यूक्रेन से बाहर' निकल जाना चाहिए.
हार्पर ने कहा, "मैं आपसे हाथ मिलाऊंगा, लेकिन मेरे पास आपसे कहने के लिए एक ही बात है- आपको यूक्रेन से बाहर निकल जाना चाहिए."
अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि यूक्रेन में रूस की आक्रामकता 'दुनिया के लिए ख़तरा' है, जबकि ब्रिटेन ने धमकी दी है कि यदि रूस ने अपने पड़ोसी को 'अस्थिर' करना नहीं छोड़ा तो उस पर नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे.
ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि रूस की सैन्य टुकड़ियां यदि अभी भी यूक्रेन की सीमा में बनी रहती हैं तो यूरोप और रूस के रिश्तों में गंभीर बदलाव आएंगे.
पुतिन का जवाब

इमेज स्रोत, AP
पुतिन ने आर्थिक प्रतिबंधों को निरर्थक और ग़ैरक़ानूनी बताया. खबरों के अनुसार पुतिन तय समय से पहले शिखर सम्मेलन छोड़ कर वापस जाने की योजना बना रहे हैं.
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट ने सम्मेलन में मौजूद देशों से वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के वादे को पूरा करने का आग्रह किया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












