हमारी सीमा में रूसी टैंक घुसे: यूक्रेन

इमेज स्रोत,
यूक्रेन की सरकार का कहना है कि रूस के 32 टैंकर और 30 ट्रक पूर्वी यूक्रेन की सीमा में घुस आए है.
सेना के प्रवक्ता के अनुसार ट्रकों में गोला-बारूद और लड़ाके सवार हैं. हालांकि बीबीसी इसकी पुष्टि नहीं कर पाया है.
5 सितंबर से पूर्वी यूक्रेन में कमज़ोर युद्धविराम लागू है. हालांकि इस दौरान यहां सैंकड़ों लोग मारे जा चुके हैं.
यूरोपीय ओएससीई मॉनिटरिंग मिशन ने चेतावनी दी है कि यहां भारी गोलीबारी के बीच 'खून-ख़राबा' जारी है.
यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में अप्रैल में रूस समर्थक अलगगावादियों ने दोनेत्स्क और लुहांस्क क्षेत्रों पर नियंत्रण कर लिया, तब से इस संघर्ष में लगभग चार हजार लोग मारे गए हैं.
युद्धविराम को झटका

इमेज स्रोत, EPA
कीएफ में मौजूद बीबीसी के डेविड स्टर्न के अनुसार यदि सीमा पार घुसपैठ की पुष्टि हो जाती है तो यह सितंबर में किए गए कमजोर युद्धविराम के लिए एक झटका साबित होगा.

इमेज स्रोत, Getty
नाटो ने एक बयान जारी कर कहा है कि वो इस मामले पर नजर रखे हुए हैं. गठबंधन का कहना है कि यदि सीमापार घुसपैठ की पुष्टि होती है तो यह यूक्रेन में 'रूसी अतिक्रमण' और इसे अस्थिर करने में रूस की 'प्रत्यक्ष भागीदारी' का सबूत होगा.
इससे पहले 5 सितंबर को यूक्रेन के राष्ट्रपति पेत्रो पोरोशेंको ने देश के अहम दक्षिणी और पूर्वी शहरों में सेना की तैनाती बढ़ाने के आदेश दिए थे.
ये कदम रूस समर्थक विद्रोहियों की तरफ से नई कार्रवाई की संभावनाओं को देखते हुए उठाया गया.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












