मोदी की भीड़ वाले ख़ुर्शीद के बयान पर विवाद

इमेज स्रोत, PTI
कांग्रेस नेता सलमान ख़ुर्शीद ने संकेत दिया है कि म्यांमार में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जमा हुई भीड़ को भारत से जुटाया गया था. ख़ुर्शीद के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इसे कांग्रेस के अंसतोष की झलक बताया है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पूर्व विदेश मंत्री सलमान ख़ुर्शीद का कहना है कि म्यांमार में नेपीटो की सड़कें आमतौर पर खाली रहती हैं और उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि वहां 20,000 लोगों की भीड़ कैसे जमा हो गई.
कड़ी प्रतिक्रिया
ख़ुर्शीद ने उत्तर प्रदेश के फ़र्रूख़ाबाद में बीती रात संवाददाताओं से कहा, ''मैं दो बार नेपीटो गया हूं. वहां सड़कों पर मुझे कोई नज़र नहीं आया. ऐसे में मोदी को सुनने के लिए वहं 20,000 लोग कैसे पहुंच सकते हैं. वो लोगों को ज़रूर अपने साथ ले गए होंगे.''

इमेज स्रोत, AP
ख़ुर्शीद के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि ''कांग्रेस दिवालिया हो गई है.''
भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस बयान को कांग्रेस पार्टी का 'असंतोष' बताया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








