तो मोदी का समर्थक बन जाऊंगा: मांझी

जीतन राम मांझी

इमेज स्रोत, PIB

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को 'विशेष राज्य का दर्जा' दे दें तो वह उनके समर्थक बन जाएंगे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ मांझी ने बाढ़ में एनटीपीसी के सुपर थर्मल प्लांट के उद्घाटन भाषण के दौरान यह बात कही.

मांझी ने कहा, "अगर आप बिहार को विशेष दर्जा देने और राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत के लिए 1,000 करोड़ रुपये की सहायता जैसी पुरानी मांगों को पूरा करते हैं, तो मैं आपका समर्थक बन जाऊंगा."

बिहार के 'सत भैय्या'

थर्मल प्लांट के उद्घाटन के बाद जनसभा में उन्होंने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "इनके मंत्रियों के बड़े-बड़े दावों से ऐसा लगता है कि बिहार की सभी मुश्किलें सुलझा ली गई हैं."

नीतीश कुमार और मांझी

इमेज स्रोत, Bihar Govt

इमेज कैप्शन, एनटीपीसी के इस कार्यक्रम में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नहीं बुलाया गया था.

उन्होंने कहा, "ऊंची आवाज़ में बड़े-बड़े दावों की बजाय बिहार की समस्याओं को ज़मीन स्तर पर सुलझाने के लिए ठोस क़दम उठाए जाने की ज़रूरत है."

मांझी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल बिहार के सात मंत्रियों को 'सत भैय्या' कहते हुए उनसे राज्य को उसका हिस्सा मिलना सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

इस कार्यक्रम के लिए पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नहीं बुलाए जाने के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, "इस मामले पर राजनीति नहीं होनी चाहिए."

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>