दुबई: सरकारी वाहन से चलो, इनाम पाओ

इमेज स्रोत, AFP

दुबई में नियमित रूप से आने-जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने पर ढेरों पुरस्कार जीतने का मौक़ा है.

गल्फ़ न्यूज़ की वेबसाइट के मुताबिक़ अमीरात की ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी एक नवंबर को सार्वजनिक परिवहन दिवस पर इसके लिए एक किलो सोना देगी.

सड़क और परिवन अथॉरिटी के डॉक्टर यूसुफ़ अल अली का कहना है कि इसका मक़सद लोगों को ज़्यादा से ज़्यादा सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना है.

वेबसाइट के मुताबिक़ ऐसे पुरस्कार हर हफ़्ते लकी ड्रॉ के ज़रिए दिए जाएंगे.

सबसे ज़्यादा कार मालिक

दुबई सार्वजनिक परिवहन

इमेज स्रोत, Getty

गल्फ़ न्यूज़ के मुताबिक़ दुबई में कार मालिकों का औसत दुनिया में सबसे ज़्यादा है. यहां हर परिवार के पास औसतन 2.3 कारें हैं और सिर्फ़ 13 प्रतिशत लोग ही सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करते हैं.

इनामी राशि नक़द भी दी जाएगी. पुरस्कार राशि 10,000 दिरहम यानी क़रीब 1.66 लाख रुपए से लेकर 10 लाख दिरहम यानी 1.66 करोड़ रुपए तक हो सकती है.

पुरस्कार देने के लिए एक बस स्टेशन के पास बास्केटबॉल मैच कराया जाएगा. पुरस्कार देने के लिए बास्केटबॉल के पूर्व स्टार खिलाड़ी करीम अब्दुल जब्बार को बुलाया गया है.

प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के पास दुबई ट्रैवेल कार्ड होना ज़रूरी होगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>