दुबईः 'तनख़्वाह के आधार पर हो कार रखने का अधिकार'

इमेज स्रोत, Getty
दुबई में एक वरिष्ठ स्थानीय अधिकारी ने प्रस्ताव दिया है कि दुबई में कार रखने का अधिकार मासिक वेतन और परिवार के आकार के हिसाब से तय होना चाहिए.
दुबई म्युनिसिपैलिटी के महानिदेशक हुसैन नासेर लूटाह का कहना है कि अमीरात की सड़कों पर बहुत ज़्यादा कारें हैं और शहर की बहुत सारी ट्रैफ़िक समस्याओं की जड़ यही है कि लोग अपने काम पर कारों से जाते हैं.
उन्होंने यूएई के एक अख़बार दि नेशनल से कहा, "यहां गाड़ी खरीदना आसान है और इसलिए एक परिवार के पास एक से ज़्यादा कारें हैं."
उन्होंने सलाह दी कि कार बीमा और पेड पार्किंग को महंगा किया जाए.
'रोमांचक मौका'
दुबई 19 फ़रवरी को कार-मुक्त दिन मना रहा है.

इमेज स्रोत, Getty
गल्फ़ न्यूज़ के अनुसार इस अभियान का मकसद लोगों को ऑफ़िस जाने के लिए सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना है.
ख़लीज़ टाइम्स के अनुसार लोगों के पास इस कार-फ़्री दिवस में भाग लेकर एक साइकिल जीतने का "रोमांचक" मौका है.
लूटाह को उम्मीद है कि बुधवार को करीब 7,000 लोग अपनी गाड़ियां घरों पर छोड़कर बाहर निकलेंगे.
<bold>(बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप <link type="page"><caption> बीबीसी मॉनिटरिंग</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/news/world-18190302 " platform="highweb"/></link> की खबरें <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbcmonitoring " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/BBCMonitoring " platform="highweb"/></link> पर भी पढ़ सकते हैं. बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












