दुबले होने की वजह: वजन घटाओ, सोना पाओ

मोटापा
इमेज कैप्शन, खाड़ी देशों में मोटापा बड़ी समस्या बन गयाहै

दुबई में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए वज़न कम करने के बदले प्रशासन सोना देने का प्रस्ताव दे रहा है.

इस योजना में लोग शुक्रवार से पंजीयन करवा सकते हैं. यह योजना 30 दिन तक चलेगी.

एक किलोग्राम वज़न कम करने के लिए प्रतिभागियों को एक ग्राम सोना मिलेगा जो इस समय करीब 2670 रुपये प्रति ग्राम है.

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले लोगों को यह भुगतान हासिल करने के लिए कम से कम दो किलो <link type="page"><caption> वज़न कम करना</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/04/130408_health_appetite_eating_disorder_sp.shtml" platform="highweb"/></link> होगा.

बढ़ रहा है मोटापा

सबसे <link type="page"><caption> ज़्यादा वज़न</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/03/130317_obesity_heart_risk_vr.shtml" platform="highweb"/></link> कम करने वाले तीन प्रतिभागियों के बीच विजेता का चुनाव पर्ची डालकर किया जाएगा और विजेता को 3.20 लाख रुपये कीमत का सोने का सिक्का मिलेगा.

आपका <link type="page"><caption> वज़न सोना है</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/03/130329_obesity_chip_vd.shtml" platform="highweb"/></link>- नाम की इस योजना का ऐलान दुबई नगपालिका के महानिदेशक हुसैन नासेर लूटाह ने किया.

उन्होंने कहा, “इस योजना को शुरू करने का सबसे अच्छा समय रमज़ान ही है क्योंकि यह महीना हमें <link type="page"><caption> वज़न कम करने</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/science/2013/05/130514_obesity_bacteria_dp.shtml" platform="highweb"/></link> से होने वाले फ़ायदों की याद दिलाता है और अपनी ख़राब जीवन शैली को बदलने को प्रेरित करता है.”

खाड़ी के देशों में मोटापे में बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है और इसके लिए फ़ास्ट-फूड के साथ ही व्यायाम की कमी को ज़िम्मेदार माना जा रहा है.

आपका वज़न सोना है- योजना को दुबाई गोल्ड एंड ज्वेलरी ग्रुप और दुबई मल्टी कमोडिटीज़ सेंटर (डीएमसीसी) ने प्रायोजित किया है.

डीएमसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष अहमद बिन सुलायेम कहते हैं, “हम सभी वर्ग के लोगों का इस अभियान में भाग लेने पर स्वागत करते हैं और हमें उम्मीद है कि डीएमसीसी के 16.15 लाख रुपये से ज़्यादा कीमत के सोने के सिक्के प्रेरणा देने में सहायक होंगे.”

इस योजना में 16 अगस्त को आखिरी बार शामिल हुआ जा सकेगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>