स्कॉटलैंड की राय: 'हम साथ-साथ हैं'

इमेज स्रोत, EPA

स्कॉटलैंड में हुए जनमत संग्रह में लोगों ने ब्रिटेन से आज़ादी को ठुकरा दिया है.

कुल 32 में से 28 निकायों में नतीजा आज़ादी के ख़िलाफ़ रहा जबकि चार निकायों ने इसका समर्थन किया.

स्कॉटलैंड के सबसे बड़े शहर ग्लासगो में आज़ादी के हक़ में ज़्यादा मत पड़े.

एकता की अपील

नतीजे आने के बाद स्कॉटलैंड सरकार के प्रमुख (फर्स्ट मिनिस्टर) एलेक्स सेलमंड ने एकजुटता की अपील की है और केंद्रीय दलों से अधिक अधिकार देने को कहा है.

फ़ाइफ़ में निर्वाचन अधिकारी ने जनमत संग्रह में बहुमत 'नहीं' को मिलने की घोषणा की.

एलेक्स सेलमंड

इसके कुछ ही देर बाद, सेलमंड ने कहा कि वह हार स्वीकार करते हैं और उन्होंने स्कॉटलैंड की जनता से एकता की अपील की.

उन्होंने कहा कि जनमत संग्रह और भारी मतदान 'लोकतांत्रिक प्रक्रिया की जीत' है. उन्होंने एडिनबरा समझौते का पालन करने का वादा भी किया.

एडिनबर्ग समझौते के तहत ही जनमत संग्रह संभव हो पाया था.

'बेटर टुगेदर'

'बेटर टुगेदर' अभियान चलाने वाले एलिस्टेयर डार्लिंग ने कहा कि स्कॉटलैंड के लोगों ने "विभाजन के बजाय एकजुटता और अनावश्यक विभाजन की बजाय सकारात्मक बदलाव" को चुना.

डेविड केमरन

इमेज स्रोत, AFP

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड केमरन ने कहा कि वह ख़ुश हैं कि यूनाइटेड किंगडम एकजुट रहेगा. उन्होंने राष्ट्रीय एकता का आह्वान किया.

इन नतीजों पर स्कॉटिश नेशनल पार्टी की उपनेता निकोला स्टरजियोन ने निराशा जताई है.

बीबीसी सवाददाता का कहना है कि जनमत संग्रह के पहले आख़िरी दिनों में बहुत से लोगों ने अपना मन बदला. संभवतः उन्हें लगा कि ब्रिटेन से अलग होना एक बड़ा जोखिम है.

स्कॉटलैंड में जनमत संग्रह

इमेज स्रोत, Getty

कहां किसका दबदबा

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>