कैमरन: स्कॉटलैंड से तलाक़ दर्दनाक होगा

इमेज स्रोत, Getty

स्कॉटलैंड में आज़ादी के लिए होने वाले जनमत संग्रह से तीन दिन पहले ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन एबर्डीन में है.

वे ऐसे लोगों के मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने अभी तक अपना मन नहीं बनाया है.

एबर्डीन में अपने भाषण के आख़िर में डेविड कैमरन ने कहा, " दुनिया के सबसे अच्छे राष्ट्रों के परिवार को पीठ न दिखाएं. एक साथ रहने के लिए मतदान दीजिए, यूनाइटेड किंग्डम को बचाने के लिए मतदान दीजिए."

उन्होंने कहा कि वे दिल, दिमाग और मन से एक रहना चाहते हैं, "अस्थाई और स्थाई का घालमेल मत करिए. ये अलगाव एक दर्द भरे तलाक़ की तरह होगा."

ये लोगों को स्वतंत्रता के विपक्ष में मत डालने की कैमरन की आख़िरी अपील है.

इमेज स्रोत, Reuters

इससे पहले स्कॉटलैंड के नेता अलेक्स साल्मंड ने एडिनबरा एयरपोर्ट पर हुए एक समारोह में कहा कि आज़ादी को ना कहने वाले डर फैला रहे हैं.

स्कॉटलैंड के लोग गुरुवार को स्वतंत्रता के पक्ष या विपक्ष में मत डालेंगे.

इस बीच ब्रिटेन के तीन प्रमुख नेताओं ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है जिसमें ये प्रस्ताव है कि यदि स्कॉटलैंड जनमत संग्रह को ख़ारिज कर देते हैं तो उसे और शक्तियां दी जा सकती हैं.

इस सहमति पत्र पर डेविड कैमरन, एड मिलिबैंड और निक क्लेग शामिल हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>