स्कॉटलैंड जनमत संग्रह: मतों की गिनती जारी

इमेज स्रोत, Getty
स्कॉटलैंड के ब्रिटेन में रहने या स्वतंत्र देश बनने के लिए हुए जनमत संग्रह के लिए मतदान सम्पन्न हो गया है. अब वोटों की गिनती की जा रही है.
रातभर मतों की गिनती की जाएगी और अंतिम नतीजे भारतीय समयानुसार शुक्रवार सुबह 11 बजे तक आने की संभावना है.
अनुमान है कि जनमत संग्रह में भारी संख्या में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. मतदान केंद्रों के बाहर लंबी-लंबी क़तारें देखी गईं.
जनमत संग्रह में मतदान के लिए मतदाताओं को जो पर्ची दी गई थी, उसमें लिखा था, "क्या स्कॉटलैंड को एक स्वतंत्र देश होना चाहिए?"
मतदाताओं को 'हाँ' और 'ना' के रूप में अपना मत देना था.
ब्रिटेन के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने भी स्कॉटलैंड की स्वतंत्रता के पक्ष में ट्वीट किया है.
इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने लोगों से अपील की थी कि वे एक साथ रहने के लिए यूनाइटेड किंगडम को बचाने के पक्ष में मतदान करें.
कैमरन ने ये भी कहा है कि स्कॉटलैंड यदि अलग हो जाता है तो ये अलगाव एक दर्द भरे तलाक़ की तरह होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












