स्कॉटलैंड पर जनमत संग्रह शुरू

स्कॉटलैंड जनमत संग्रह

इमेज स्रोत, PA

स्कॉटलैंड के ब्रिटेन में रहने या स्वतंत्र देश बनने के लिए हो रहे जनमत संग्रह के लिए मतदान शुरू हो गया है.

इसके लिए मतदाताओं को जो पर्ची दी जाएगी उस पर लिखा होगा, "क्या स्कॉटलैंड को एक स्वतंत्र देश होना चाहिए?" मतदाताओं को 'हाँ' और 'ना' के रूप में अपना मत देना है.

इस जनमत संग्रह में 42 लाख 85 हज़ार 323 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सात लाख नौ हज़ार 24 लोगों ने पोस्टल बैलेट के ज़रिए मतदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

शुक्रवार को आएंगे नतीज़े

विश्लेषकों ने ऐतिहासिक मतदान होने की उम्मीद जताई है.

मतदान के लिए पूरे देश में 5579 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां मतदाता गुरुवार स्थानीय समयानुसार रात 10 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

इमेज स्रोत, PA

दूर-दराज के इलाकों और ख़राब मौसम को देखते हुए कुछ जगह से मतदान पेटी आने में देरी की आशंका है. मतदान पेटियों को लाने के लिए हेलिकॉप्टर और नावों को लगाया गया है.

मतगणना स्कॉटलैंड में कुल 32 जगहों पर की जाएगी. शुक्रवार सुबह तक नतीजे आने की उम्मीद है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>