अमरीका को मिला कई अरब देशों का साथ

इमेज स्रोत, Reuters
इस्लामिक स्टेट के जिहादियों के खतरे से निपटने के लिए अमरीका और सऊदी अरब समेत दस अरब देशों में सहमति बन गई है.
अरब देशों के मंत्रियों और अमरीकी विदेश मंत्री जॉ़न केरी के बीच जेद्दाह में हुई बातचीत में ये सहमति बनी है.
दोनों पक्षों ने बातचीत के बाद बयान जारी किया जिसमें कहा गया है कि दोनों पक्षों ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ़ एक रणनीति पर चर्चा की ताकि ''इराक़ और सीरिया समेत जहां कहीं भी इस्लामिक स्टेट हो उसे नष्ट किया जा सके.''
इससे पहले रूस ने चेतावनी दी है कि अगर अमरीका, सीरिया में चरमपंथियों के खिलाफ आक्रमण करता है तो ये 'अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन' होगा.
इस्लामिक स्टेट ने उत्तरी इराक़ और सीरिया के बड़े इलाक़े पर क़ब्ज़ा कर लिया है.
गठबंधन
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई का ऐलान किया है और कैरी को चरमपंथियों के ख़िलाफ़ क्षेत्रीय गठबंधन तैयार करने का काम दिया गया है.
सऊदी अरब के साथ-साथ बहरीन, मिस्र, इराक़, जॉर्डन, कुवैत, लेबनान, ओमान, कतर और संयुक्त अरब अमीरात ने बैठक के बाद जारी बयान पर दस्तख़त किए.
बयान में चरमपंथ के साझा ख़तरे से मिलकर निपटने की प्रतिबद्धता ज़ाहिर की गई. नेटो सदस्य तुर्की भी बैठक में शामिल रहा हालांकि उसने बयान पर दस्तख़त नहीं किए.
सीरिया ने अपनी चेतावनी को दोहराते हुए कहा है कि उसके इलाक़े में हवाई हमलों से पहले अमरीका को उसके साथ समन्वय बनाना होगा.
(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> आप क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












