सीरिया: तब्क़ा एयरबेस पर आईएस का कब्ज़ा

तब्क़ा अस्पताल

इमेज स्रोत, Reuters

चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने सीरियाई सरकार के एक अहम सैन्य हवाई अड्डे पर क़ब्ज़ा कर लिया है.

तब्क़ा सैन्य हवाई अड्डा रक़्क़ा प्रांत में बशर अल असद सरकार का अंतिम मज़बूत गढ़ था.

सीरिया के सरकारी टेलीविज़न ने पुष्टि की है कि सरकारी बलों ने सैन्य हवाई अड्डे को 'खाली' कर दिया है, लेकिन सुरक्षा बल फिर से एकजुट होकर चरमपंथियों पर हवाई हमले कर रहे हैं.

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि सीरिया में साढ़े तीन साल से चल रहे संघर्ष में अप्रैल तक 1,91,000 लोग मारे गए हैं.

इस्लामिक स्टेट का विस्तार

इस्लामिक स्टेट ने पिछले कुछ महीनों में पूर्वी सीरिया और उत्तरी इराक़ में अपना विस्तार किया है.

अमरीका ने इराक़ में इस्लामिक स्टेट चरमपंथियों के ख़िलाफ़ सीमित हवाई हमले किए हैं, लेकिन सीरिया में उन्हें निशाना नहीं बनाया है.

सीरिया

इमेज स्रोत, Re

सीरिया में विपक्षी दल के साथ मिलकर काम कर रहे ब्रिटेन स्थित एक मानवाधिकार संगठन ने कहा है कि सैन्य हवाई अड्डे के आसपास संघर्ष जारी है लेकिन सैन्य हवाई अड्डा अब इस्लामिक स्टेट के क़ब्ज़े में है.

तब्क़ा सैन्य हवाई अड्डा रक़्क़ा शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर है. माना जाता है कि यहां दर्जनों की संख्या में लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, टैंक और तोपें रखी गई हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>