सीरिया में 700 लोगों का 'क़त्ल'

इमेज स्रोत, BBC World Service
सीरिया से जुड़ी एक मानवाधिकार संस्था का कहना है कि सुन्नी चरमपंथी समूह <link type="page"><caption> इस्लामिक स्टेट</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/08/140811_syria_is_tribe_an.shtml" platform="highweb"/></link> ने पिछले दो हफ़्तों में सीरिया के एक ही क़बीले के 700 लोगों की हत्या कर दी है.
संस्था का कहना है कि मारे गए अधिकांश लोग देइर अल-ज़ोर प्रांत के अल शेइतात क़बीले के थे और उनमें से ज़्यादातर आम शहरी थे.
बीबीसी संवाददाताओं को कहना है कि एक समझौता टूट जाने के बाद तेल के धनी इस इलाके में दोनों पक्षों में लड़ाई शुरू हो गई थी.
इससे पहले सीरियाई विपक्षी गठबंधन के अध्यक्ष हादी अल बाहरा ने आईएस से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय जगत से सीरिया में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया.
बीबीसी के मध्यपूर्व मामलों के विशेषज्ञ के अनुसार सीरियाई सरकार ने आईएस पर शायद ही हमले किए हैं.
इसकी वजह से ये दूसरे गुटों के मुक़ाबले तेज़ी से बढ़ा है.
यज़ीदी समुदाय

इमेज स्रोत, AFP
दूसरी ओर ऐसा समझा जाता है कि समूह ने उत्तरी इराक़ में यज़ीदी समुदाय के 80 लोगों का क़त्ल कर, औरतों और बच्चों को अग़वा कर लिया है.
इराक़ में जारी हिंसा की वजह से कम से कम 12 लाख लोग विस्थापित हो गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












