जॉन केरी इराक में, कार धमाके में नौ मरे

इमेज स्रोत, AFP
अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा है कि वह इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी के राजनीतिक और सैन्य सुधारों से 'उत्साहित' महसूस कर रहे हैं.
इस्लामिक स्टेट के खिलाफ कार्रवाई के लिए समर्थन जुटाने के उद्देश्य से अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी मध्य पूर्व के दौरे पर हैं, जिस दौरान उन्होंने इराक़ी प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की है.
इराक़ी प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी को सरकार का गठन किए हुए 48 घंटे भी नहीं हुए हैं.
इस्लामिक स्टेट के खिलाफ लड़ाई में नैटो और अमरीकी सेनाओं का समर्थन इराक़ को इसी आधार पर मिला था कि वो ऐसी सरकार बनाए जिसमें सभी की भागीदारी हो.
इस बीच पूर्वी बगदाद में हुए कार धमाकों में कम से कम नौ लोग मारे गए हैं.
ये धमाका बगदाद के शिया बहुल इलाक़े में हुआ है जिसमें 25 लोग घायल भी हुए हैं.
जॉन केरी अपनी मध्य पूर्व यात्रा में सऊदी अरब के अलावा कुछ और देशों में जाएंगे और आईएस के खिलाफ़ सैन्य, राजनीतिक और वित्तीय समर्थन जुटाएंगे. इस्लामिक स्टेट ने इराक़ के कई इलाक़ों पर कब्जा कर लिया है.
बुधवार को अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इस्लामिक स्टेट के खिलाफ़ कार्रवाई की रूपरेखा पेश करने वाले हैं.
संसद का समर्थन
ओबामा ने मंगलवार को साफ कहा था कि आईएस के खिलाफ़ कार्रवाई के लिए उन्हें अमरीकी संसद की अनुमति की ज़रूरत नहीं है लेकिन वह फिर भी सीरियाई विपक्षी सेनाओं को हथियारबंद करने की अमरीकी योजना के लिए सांसदों का समर्थन लेंगे.

इमेज स्रोत,
इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने इराक़ के अलावा सीरिया के भी कई हिस्सों पर कब्ज़ा कर लिया है और इसे ख़लीफ़ा का इलाक़ा घोषित कर दिया है.
अमरीका ने पिछले महीने इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर बमबारी की है ताकि उन अल्पसंख्यक समुदायों को बचाया जा सके जो चरमपंथियों के निशाने पर थे.
इस्लामिक स्टेट ने इन हमलों का जवाब देते हुए दो अमरीकी पत्रकारों की गला काट कर हत्या कर दी है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












