इराक़: इस्लामिक स्टेट से 'मुक्त हुआ बांध'

इराक़ी बल

इमेज स्रोत, AFP GETTY

इराक़ में सरकारी बलों का कहना है कि उन्होंने सामरिक रूप से महत्वपूर्ण हदीथा बांध के आसपास के इलाक़े को इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों से मुक्त करा लिया है.

उन्हें ये कामयाबी अमरीकी हवाई हमलों की मदद से मिली है.

हदीथा बांध इराक़ के पश्चिमी प्रांत अनबार में स्थित है जिस पर नियंत्रण के लिए जिहादी बार-बार प्रयास करते रहे हैं.

हदीथा बांध इराक़ की दूसरी बड़ी पनबिजली परियोजना है. इस बांध से आबादी के एक बड़े हिस्से को पानी की आपूर्ति भी होती है.

उत्तरी इराक़ में अमरीका सुन्नी जिहादियों के ख़िलाफ़ पहले भी हवाई हमले करता रहा है. लेकिन पश्चिमी इराक़ में अमरीका ने पहली बार हवाई हमले किए हैं.

'कम होगा तनाव'

इस बीच इराक़ी संसद ने सोमवार को ही एक बैठक बुलाई है जिसमें नामित प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी की प्रस्तावित सरकार पर वोटिंग होनी है.

अबादी मंत्रिमंडल के बारे में अभी कुछ बताया नहीं गया है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वे सभी धार्मिक और जातीय समूहों के प्रतिनिधियों को जगह देंगे.

हैदर अल अबादी

इमेज स्रोत, Reuters

इरबिल में मौजूद बीबीसी संवाददाता जिम म्यूर का कहना है कि इस बदलाव से इराक़ में शिया, सुन्नी और कुर्द समुदायों के बीच तनाव कम होगा.

नूरी अल मलिकी के निवर्तमान प्रशासन पर जातीय आधार पर नीतियां बनाने के आरोप लगते रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>