महिलाएं जो ले रही हैं आईएस से लोहा

इमेज स्रोत,
- Author, गैब्रिएल गेटहाउस
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, उत्तरी सीरिया
इराक़ में आईएस चरमपंथियों को पीछे धकेलने में कुर्द सुरक्षा बल तब कामयाब हो पाए, जब अमरीका ने हवाई हमले किए.
लेकिन फ़रात (तिगरिस) नदी के उस पार उत्तरी सीरिया में कुर्द सुरक्षा बल आईएस से लड़ रहे हैं और वो भी किसी बाहरी मदद के बिना.
और इस लड़ाई में कुर्द महिलाएं पुरुष लड़ाकों के कंधे से कंधा मिलाकर मोर्चा संभाल रही हैं. सीरियाई कुर्द बलों में एक तिहाई महिलाएं हैं.
आईएस और कुर्द बलों के नियंत्रण वाले इलाक़ों को जोड़ने वाले जेज़ा में घुमावदार पहाड़ के उस ओर धूल भरा रेगिस्तान फैला है.
इस इलाक़े में अक्सर ही आईएस और सीरियाई कुर्द 'पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट' (वाईपीजी) के बीच लड़ाई होती रहती है.

वाईपीजी कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी की शाखा है. यह तुर्क-कुर्द गुरिल्ला ग्रुप अमरीका और यूरोपीय संघ द्वारा 'आतंकी संगठन' क़रार दिया जा चुका है.
कुर्द महिला फ़ाइटर डेरेन (19) कहती हैं, ''महिलाएं सबसे बहादुर योद्धा होती हैं.''

इमेज स्रोत, Reuters
डेरेन की तरह ही अधिकांश कुर्द महिलाएं किशोर हैं.
वो कहती हैं, ''हमें किसी चीज़ का डर नहीं है. हम अंतिम सांस तक लड़ेंगे. हम आईएस के हाथों पड़ने की बजाय खुद को उड़ा लेना पसंद करेंगे.''
इस्लामिक स्टेट के समर्थकों की तरह ही अधिकांश कुर्द भी सुन्नी मुसलमान हैं.

इमेज स्रोत, BBC World Service
लेकिन डेरेन कहती हैं कि आईएस के लिए एक महिला फ़ाइटर 'हराम' होती है, उनके लिए यह दृश्य डरावना होता है.
वो बताती हैं, ''वे जब किसी महिला को बंदूक के साथ देखते हैं तो वे इतने डर जाते हैं कि वे कांपने लगते हैं. वे दुनिया के सामने खुद को कठोर दिखाने की कोशिश करते हैं लेकिन जब वे हमें हथियारों के साथ देखते हैं तो भाग खड़े होते हैं.''

इमेज स्रोत,
डेरेन कहती हैं, ''वे महिलाओं को नाचीज़ समझते हैं, लेकिन हमारी एक महिला उनके सौ लड़ाकों के बराबर है.''
कुर्द लड़ाकों की उत्तरी सीरिया में स्थिति मजबूत है. उनके नियंत्रण वाले क्षेत्र में डेमोक्रेटिक यूनियन पार्टी का दबदबा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












