आईएस ने किया यज़ीदियों का 'क़त्लेआम'

यज़ीदी, इराक़

इमेज स्रोत, Reuters

उत्तरी इराक़ से मिल रही ख़बरों के मुताबिक़ एक गांव में चरमपंथियों ने यज़ीदी सम्प्रदाय से आने वाले तकरीबन 80 यज़ीदी पुरुषों की हत्या कर दी है और बच्चों व महिलाओं का अपहरण कर लिया है.

ख़बरों के अनुसार, शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट के लड़ाके सिंजर से 45 किलोमीटर दूर कोछो में घुसे और उन्होंने पुरुषों से इस्लाम अपनाने या मरने की बात कही.

ग़ैर-सुन्नी मुसलमानों के ख़िलाफ़ सामूहिक अत्याचार के कारण अंतरराष्ट्रीय समुदाय सकते में है.

'इस्लामिक स्टेट पर प्रतिबंध'

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इस्लामिक स्टेट के सदस्यों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की.

एक अन्य घटनाक्रम में अमरीकी सेना ने कहा कि इसने सिंज़र के समीप दो गाड़ियों पर ड्रोन हमला करके नष्ट कर दिया है.

अमरीकी सेना को कुर्द सुरक्षा बलों से जानकारी मिली थी कि चरमपंथी कावजू गांव में आम नागरिकों पर हमला कर रहे थे.

कुर्दिश अधिकारियों ने कोछो में हुए हमले की पुष्टि की है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>