इराक़: मलिकी ने प्रधानमंत्री पद छोड़ा

इमेज स्रोत, Reuters
इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने पद छोड़ने की घोषणा की है. इराक़ के सरकारी टेलीविज़न पर उन्होंने ये घोषणा की.
मलिकी ने मनोनीत प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी का सहयोग देने का वादा भी किया.
टीवी पर उनके संबोधन के समय अबादी के अलावा अन्य राजनेता भी उनके साथ थे.
मलिकी ने कहा, "मैं आज आपके सामने ये घोषणा करता हूँ कि राजनीतिक प्रक्रिया में सहूलियत और नए सरकार के गठन के लिए मैं अबादी के पक्ष में अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहा हूँ."

इमेज स्रोत, AP
अमरीका ने मलिकी के इस फ़ैसले का स्वागत किया है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुज़ैन राइस ने कहा कि ये इराक़ की एकता की दिशा में एक बड़ा क़दम है.
पिछले दिनों इराक़ के राष्ट्रपति फ़ौद मासूम ने संसद के डिप्टी स्पीकर हैदर अल अबादी को प्रधानमंत्री मनोनीत करने की घोषणा की थी, जिसका नूरी अल मलिकी ने विरोध किया था.
उन्होंने कहा था कि अबादी का मनोनयत असंवैधानिक है. लेकिन अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अबादी का समर्थन किया था और उम्मीद जताई थी कि उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद देश में जातीय और सांप्रदायिक हिंसा रुकेगी.
सुन्नी चरमपंथी गुट इस्लामिक स्टेट ने उत्तरी इराक़ के बड़े हिस्से पर अपना क़ब्ज़ा जमाया हुआ है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












