सीरिया में 30 लाख से ज़्यादा बेघर

सीरिया विस्थापित

इमेज स्रोत, Reuters

संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी संस्था के अनुसार सीरिया में अब तक 30 लाख से अधिक लोग बेघर हो चुके हैं जिनमें आधे से ज़्यादा बच्चे हैं.

सीरिया में मार्च 2011 से चल रहे गृहयुद्ध में अब तक क़रीब दो लाख लोग मारे जा चुके हैं.

यूएनएचसीआर ने इसे मौजूदा समय की सबसे विकराल मानवीय त्रासदी कहा है.

इन विस्थापितों ने पड़ोसी देशों में शरण ली है जिनमें से अधिकतर शरणार्थी लेबनान में हैं.

आईएस के कारण हालात ख़राब

सीरिया विस्थापित

इमेज स्रोत, AFP

कई विद्रोही संगठन राष्ट्रपति बशर अल असद की सेनाओं के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं.

चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने सीरिया और इराक़ के कई इलाक़ों पर क़ब्ज़ा कर लिया है.

इसके बाद सीरिया में हालात और ख़राब हो गए हैं.

यूएनएचसीआर का यह भी कहना है कि सीरिया से बाहर निकलने के लिए कई बार विस्थापितों को हथियारबंद गैंगों को रिश्वत देनी पड़ती है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>