सीट नहीं दी तो बुज़ुर्गों ने की धुनाई

इमेज स्रोत, china video

चीन में आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक युवा बस में अपनी सीट नहीं छोड़ता जिसके बाद बुजुर्ग लोग मिलकर उसकी पिटाई करते हैं.

चीन में पीली सीटों का खास मतलब होता है. ये सीटें गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों के लिए होती हैं लेकिन जाहिर है लोग इस बात का पालन नहीं करते. ख़ास तौर पर युवा तो अक्सर इस नियम को तोड़ते हैं.

लेकिन सेंट्रल चीन में एक युवा को ये नियम तोड़ना मंहगा पड़ गया. मोबाइल फोन पर बनाए गए इस वीडियो में दिखता है कि बुजुर्ग लोग उस पर चिल्ला रहे हैं और उससे सीट खाली करने को कह रहे हैं ताकि सामने खड़ा एक बुजुर्ग बैठ सके.

युवा लड़का सीट खाली करने से मना करता है और वापस चिल्लाता है जिसके बाद बुजुर्ग उसे धकेलते हैं और पिटाई भी करते हैं.

यह वीडियो लोकप्रिय चीनी पोर्टल नेटईज़ पर अपलोड किया गया लेकिन अपलोड करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया है. मूल वीडियो के लिंक को एक लाख 60 हज़ार बार क्लिक किया जा चुका है और इसकी कॉपियां अलग-अलग सोशल नेटवर्किंग साइटों पर धूम मचा रही हैं.

प्रतिक्रियाएँ

नेटईज़ और ट्विटर जैसी चीनी साइट वीबो पर तो तीखी प्रतिक्रिया हुई है. प्रतिक्रियाओं से लगता है कि अधिकतर लोग युवा हैं जो गुस्से में टिप्पणियां लिख रहे हैं.

इमेज स्रोत, china video

एक टिप्पणी है, "अगर वे एक युवक की पिटाई कर सकते हैं तो उन्हें सीट की क्या ज़रूरत है. वे ताकतवर हैं.’’ एक और टिप्पणी कहती है कि युवक ने तो ग़लती की लेकिन बुजुर्गों ने जो किया वो तो और भी ग़लत है.

चीन में ऐसी घटनाएं असामान्य नहीं हैं जहां दो पीढ़ियों के बीच तनाव बढ़ रहा है. देश की एक बच्चे की नीति के कारण पीढ़ियों में बहुत अंतर है.

चीनी न्यूज़ सर्विस की रिपोर्टों के अनुसार इस मामले में पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है और जिस युवक की पिटाई हुई उसे गंभीर चोटें नहीं लगी हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप के लिए क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>