नदी से निकली तीन हज़ार साल पुरानी तलवार

चीन में नदी में मिली तलवार

इमेज स्रोत, BBC World Service

चीन में एक लड़के ने 3,000 साल पुरानी कांसे की बनी तलवार खोज निकाली है.

ये तलवार जियाग्सू प्रांत में एक नदी में मिली है. इस तलवार को खोजने वाले 11 साल के लड़के का नाम यांग जुंक्शी है.

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक़, यांग का कहना है कि वो नदी के पानी में हाथ धो रहे थे, तभी उनके हाथ में तलवार का एक सिरा लगा.

यांग इसके बाद तलवार को निकालकर अपने घर ले गए जहां जल्द ही तलवार लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई.

बाद में यांग के परिवार ने तय किया कि तलवार को जांच के लिए अधिकारियों के हवाले कर दिया जाए.

बेचने की पेशकश

यांग के पिता जिन्हाई का कहना है, ''कुछ लोगों ने इस तलवार के बदले ऊंची क़ीमत की पेशकश की लेकिन मुझे महसूस हुआ कि इसे बेचना ग़ैर-क़ानूनी होगा.''

पुरातत्वविदों का कहना है कि 26 सेंटीमीटर लंबी ये तलवार शेंग या झोऊ राजवंशों से संबंधित हो सकती है.

तलवार के आकार-प्रकार से ये संकेत भी मिलता है कि इसका इस्तेमाल जंग लड़ने में नहीं होता था और शायद अधिकारी इसे प्रतीक के तौर पर रखते थे.

नदी में प्राचीन तलवार मिलने के बाद अधिकारी अब और खुदाई का मन बना रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि नदी में इस तरह की प्राचीन और भी चीज़ें मिल सकती हैं.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>