एमएच 17 जांच: कई चीजें टकराई थीं विमान से

इमेज स्रोत, BBC World Service
नीदरलैंड्स के जांचकर्ताओं का कहना है कि मलेशियन एयरलाइंस एमएच 17 से ''हवा में कई चीज़ें टकराई थीं'' जिसके कारण ये विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
नीदरलैंड्स सुरक्षा बोर्ड ने अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि इस मामले में ''किसी टेक्नीकल या मानवीय गलती के सबूत नहीं मिले हैं.''
मलेशियाई एयरलाइंस का यह विमान पूर्वी यूक्रेन की सीमा के पास 17 जुलाई को गिर गया था जिसमें 298 लोगों की मौत हो गई थी.
ऐसी रिपोर्टें थी कि यह विमान पूर्वी यूक्रेन में मौजूद रुस समर्थक विद्रोहियों का निशाना बना था.
विमान एमस्टरडम से कुआलालंपुर जा रहा था.
जांच रिपोर्ट

इमेज स्रोत, AFP
नीदरलैंड्स के जांचकर्ताओं ने ब्लैक बॉक्स रिकार्डर्स, एयर ट्रैफिक कंट्रोल, सेटेलाइट छवियों और घटनास्थल से मिली तस्वीरों के आधार पर अपनी प्राथमिक रिपोर्ट बनाई है
जांचकर्ताओं का कहना है कि विमान '' संभवत हवा में ही टूट गया था क्योंकि उससे कई चीज़ें अत्यंत अधिक स्पीड से टकराई और विमान की बॉडी ही चरमरा गई.''
विशेषज्ञों के अनुसार कॉकपिट के ब्लैक बॉक्स में तकनीकी खराबी जैसी कोई बात भी नहीं पता चली है.
हालांकि अभी ये अंतिम रिपोर्ट नहीं है.

इमेज स्रोत, Getty
बीबीसी संवाददाता एना होलिगन के अनुसार इस रिपोर्ट में दुर्घटना के लिए लिए किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया गया है लेकिन एक आपराधिक जांच अलग से चल रही है.
मलेशिया एयरलाइंस का बोइंग 777, 17 जुलाई को दोनेस्क इलाक़े में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.
यूक्रेन की सरकार और पश्चिमी देशों के कई नेताओं ने उस समय कहा था कि इस बात के सबू हैं कि ये विमान रुस समर्थक विद्रोहियों के एंटी एयरक्राफ्ट बक मिसाइलों का निशाना बना है.
रुस लगातार इन आरोपों का खंडन करता रहा है कि उसने विद्रोहियों को बक मिसाइलें दी हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक कर सकते हैं</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="www.twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












