एमएच-17: दुर्घटनास्थल का दौरा रद्द

इमेज स्रोत, Reuters
नीदरलैंड के विशेषज्ञों ने पूर्वी यूक्रेन में मलेशिया एअरलाइंस के एमएच-17 विमान के दुर्घटनास्थल पर जाने की अपनी योजना रद्द कर दी है.
अधिकारियों ने कहा है कि रूस समर्थक विरोधियों और यूक्रेन की सेना के बीच संघर्ष के मद्देनज़र यह फ़ैसला लिया गया है.
इससे पहले मलेशिया ने कहा था कि उसका विद्रोहियों से एक समझौता हुआ है जिसके तहत अंतराराष्ट्रीय पुलिस को घटनास्थल पर जाने दिया जाएगा.
17 जुलाई को एक मलेशियाई विमान पूर्वी यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें सवार सभी 298 लोग मारे गए.
मुश्किल है जाना
पूर्वी यूक्रेन में सक्रिय विद्रोहियों पर विमान को मार गिराने के आरोप लग रहे हैं.
वहीं रूस ने यूक्रेन की सेना पर विमान मार गिराने का आरोप लगाया है. यूक्रेन ने आरोप से इंकार किया है.

इमेज स्रोत, Reuters
जांचकर्ता फिलहाल दोनेत्सक में मौजूद हैं लेकिन यूक्रेन की सेना और विरोधियों के बीच समझौता होने के बावजूद उन्हें विरोधियों के नियंत्रण वाले घटनास्थल पर जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
ऑर्गेनाइजेशन फॉर सिक्युरीटी एंड को-ऑपरेशन इन यूरोप (ओएससीइ) के एलेक्जेंडर हग ने कहा, "संघर्ष जारी है. हम जोखिम नहीं ले सकतें. घटनास्थल पर पहुंचने के रास्ते और घटनास्थल पर सुरक्षा व्यवस्था हमारे दल के निहत्थे लोगों के लिए पर्याप्त नहीं है."
पहचान हुई
रिपोर्ट के मुताबिक़ विमान हादसा स्थल के नज़दीक गोलीबारी बंद है. यह हादसा स्थल ग्रेबोव शहर के पास है.
नीदरलैंड के अधिकारियों का कहना कि विमान हादसे में मारे गए 298 लोगों की पहचान कर ली गई है.

इमेज स्रोत, REUTERS
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












