ब्रिटेन: 500 ब्रितानी जेहादियों से ख़तरा

डेविड कैमरन

इमेज स्रोत, Reuters

प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने जिहादी समूहों के साथ लड़ने जाने वाले ब्रितानी नागिरकों से निपटने के लिए नए नियमों की घोषणा की है.

कैमरन ने संसद में कहा कि पुलिस को अस्थाई तौर पर यह अधिकार दिया जाएगा कि वे उन ब्रितानी नागरिकों के पासपोर्ट ज़ब्त कर सकें जिनके ख़िलाफ़ जांच जारी हो.

इसके अलावा हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की भी पहले से अधिक जांच-पड़ताल की जाएगी.

लेकिन नए नियम में उस तरह के लोगों की देश वापसी पर प्रतिबंध जैसे क़दम नहीं है जिसकी बात पहले हो रही थी.

कैमरन ने कहा कि इन नियमों पर दूसरे राजनीतिक दलों से बातचीत की जाएगी.

एक अनुमान के मुताबिक 500 ब्रितानी नागरिक इस्लामिक स्टेट और अन्य चरमपंथी समूहों की ओर से लड़ने के लिए इराक़ और सीरिया गए हैं.

इस्लामिक स्टेट के लड़ाके

इमेज स्रोत, Reuters

ब्रिटेन ने चंद दिनों पहले ही मुल्क में चरमपंथी ख़तरे का स्तर बढ़ा दिया है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>