क्या कहते हैं साइकिल के दीवाने..

साइकिल की सवारी, क्रिस ओके

इमेज स्रोत, AFP

कई देशों में परिवहन के साधन के रूप में साइकिल की सवारी का रोमांच कभी कम नहीं हुआ. तो वहीं ब्रिटेन और अन्य देशों में साइकिल की सवारी का रोमांच फिर से पुर्नजीवित हो रहा है.

बीबीसी ने दुनिया के विभिन्न हिस्सों में लोगों से जानने का प्रयास किया कि दो पहियों वाली सवारी उनकी दुनिया में क्या अहमियत रखती है.

लंदन में रहने वाली ट्यूलिप मज़ूमदार कहती हैं, "लंदन की सड़कों पर सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है."

मज़ूमदार व्यस्त समय के दौरान बस से सफ़र करने की बजाय लंदन में साइकिल की सवारी करती है.

एमेस्टरडम और दिल्ली

एमेस्टरडम में रहने वाली 35 वर्षीय शोधकर्ता डॉक्टर सुज़ान कहती है, "मैं अपने बच्चे के साथ साइकिल पर आसानी से मनचाही जगहों पर घूमती हूं. मैं अपने बच्चे को स्कूल पहुंचाती हूं. उसके बाद विश्वविद्यालय और फिर काम पर जाती हूं."

वो कहती हैं, "यहां साइकिल की सवारी बेहद आसान हैं. सड़कों पर पैदल, साइकिल और ट्रॉम की सवारी के लिए अलग-अलग रास्ते हैं."

साइकिल की सवारी

इमेज स्रोत, BBC World Service

वहीं दिल्ली में रहने वाले 45 वर्षीय विलियम लाल बताते हैं, "मैं 20 सालों से साइकिल चला रहा हूं. मुझे ऑफ़िस पहुंचने में डेढ़ घंटे लगते हैं."

वो कहते हैं, "यहां सड़कों पर लोग अक्सर यातायात के नियमों का पालन नहीं करते. कार वालों का व्यवहार हमारे साथ अच्छा नहीं होता. लेकिन साइकिल हमारे लिए सबसे सस्ता साधान है."

रियो डी जेनेरियो और नैरोबी

ब्राज़ील में रियो डि जेनेरियो के रहने वाले 54 वर्षीय बर्नाडो रेज़ेंडे पुरुषों की बॉलीवाल टीम के कोच हैं.

ब्राज़ील में साइकिल की सवारी

इमेज स्रोत, BBC World Service

वो कहते हैं, "रियो साइकिल की सवारी के लिए एक अच्छा शहर है. साइकिलिंग के दौरान आप प्राक़तिक दृश्यों का लुत्फ़ उठा सकते हैं."

केन्या में रहने वाले 27 साल के जोशुआ अगिसा के लिए नैरोबी में घूमने के लिए साइकिल सबसे अच्छा साधन है.

बीजि़ंग और काहिरा

बीजिंग में रहने वाले हो रुई की उम्र 27 साल है. वो कहते हैं, " साइकिल की सवारी में मुझे आज़ादी महसूस होती है. लेकिन यहां सुरक्षा से जुड़ी जागरूकता का अभाव है."

साइकिल की सवारी

मिस्र की राजधानी काहिरा में रहने वाली वाला एल्हावेरी कहती हैं, "मैं अपने घर से काम पर रोज़ाना साइकिल से जाती हूं. लोग आलोचना करते हैं. कहते हैं देखो वह साइकिल चला रहीहै."

वो कहती हैं, "यहां साइकिल के लिए अलग से कोई लेन नहीं है. इसलिए यहां साइकिल चलाना काफ़ी ख़तरनाक है."

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और<link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>