तीन फ़लस्तीनियों के घर पर छापा

ग़जा़ में इसराइली कार्रवाई

इमेज स्रोत, Reuters

पश्चिमी तट से आ रही ख़बरों के मुताबिक़ इसराइल की सेना ने हेब्रॉन में तीन फलस्तीनियों के घर पर छापा मारा है.

इन पर जून में तीन इसराइली किशोरों के अपहरण और हत्या में शामिल होने का आरोप है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि दो घरों को ढहा दिया गया है जबकि तीसरे घर को सील किया गया है.

लोगों ने इसराइली सैनिकों को इलाक़े में घुसने से रोकने की कोशिश की जिससे दोनों पक्षों के बीच झड़प भी हुई.

वार्ता

इसराइल और ग़ज़ा में फलस्तीनियों के बीच पांच दिन के संघर्ष विराम के समाप्त होने में अब 24 घंटे से भी कम वक़्त बचा है.

लेकिन मिस्र की मध्यस्थता में काहिरा में दोनों पक्षों के बीच चल रही वार्ता में सफलता मिलने के संकेत नहीं हैं.

बेन्यामिन नेतन्याहू

इमेज स्रोत, Reuters

इस बीच इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि जब तक उनके देश की सुरक्षा ज़रूरतें पूरी नहीं होती हैं तब तक कोई दीर्घकालिक समझौता नहीं होगा.

फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास ग़ज़ा की सीमाओं पर इसराइल और मिस्र की पाबंदियों को ख़त्म करने की मांग कर रहा है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>