स्कूल की जख़्मी दीवारें..

ग़ज़ा के एक स्कूल की जख़्मी दीवारें बच्चों की कहानी कहती हैं. देखिए ग़मों के बीच ख़ुशी के लम्हे रचते बच्चों की तस्वीरें.

ग़ज़ा, संयुक्त राष्ट्र का स्कूल, शरणार्थी बच्चे, खेल खेलते हुए,
इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में जारी संघर्ष के कारण बहुत से बच्चों को अपने परिवार के साथ विस्थापित होना पड़ा है. संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल में बने शरणार्थी शिविर में खेल के मााध्यम से अपने तनाव को कम करते और संघर्ष की भयावह यादों को भुलाने की कोशिश करते फ़लस्तीनी बच्चे.
ग़ज़ा, संयुक्त राष्ट्र का स्कूल, शरणार्थी बच्चे, खेल खेलते हुए,
इमेज कैप्शन, तीन साल की रहाफ़ अल अतर की आंखों में उम्मीद और ख़ुशी के रंग झांक रहे हैं. ऐसा लगता है कि खेल के दौरान तमाम भयावह बातों को मानो रहाफ़ भूल सी गई हैं.
ग़ज़ा, संयुक्त राष्ट्र का स्कूल
इमेज कैप्शन, ग़ज़ा के एक स्कूल की क्षतिग्रस्त दीवारों पर गोलियों और हमलों के निशान साफ़ देखे जा सकते हैं. बच्चों को अपनी तरफ़ आकर्षित करने वाली तस्वीरें उनके जीवन की मुश्किलें बयां करती हैं.
ग़ज़ा, संयुक्त राष्ट्र का स्कूल
इमेज कैप्शन, संघर्ष विराम के दौरान 'तोमोह' संस्था से जुड़े लोगों ने बच्चों के लिए एक विशेष खेल सत्र का आयोजन किया. तोमोह का अर्थ होता महत्वाकांक्षा. ताकि कई हफ़्तों से जारी संघर्ष के कारण बच्चों में होने वाले तनाव को कम किया जा सके.
ग़ज़ा, संयुक्त राष्ट्र का स्कूल, शरणार्थी परिवार
इमेज कैप्शन, 60 वर्षीय अबू अमजद नोफ़ा अपना चेहरा धुल रहे हैं. परिवार की नन्ही बच्ची उनको गौ़र से देख रही है.
ग़ज़ा, संयुक्त राष्ट्र का स्कूल, शरणार्थी परिवार
इमेज कैप्शन, सांदुस सालादन संयुक्त राष्ट्र के स्कूल में बने शरणार्थी शिविर में रह रही हैं. ग़ज़ा संघर्ष के कारण बहुत से बच्चों को विस्थापित होना पड़ा है.
ग़ज़ा, संयुक्त राष्ट्र का स्कूल, शरणार्थी परिवार
इमेज कैप्शन, चार वर्षीय बिलाल उमर अल अतर क्लॉस रूम में प्रसन्नचित्त मुद्रा में. उनके हाथों में भले ही पानी की खाली बोतल है और चेहरे पर है मुस्कान.
ग़ज़ा, संयुक्त राष्ट्र का स्कूल, शरणार्थी परिवार
इमेज कैप्शन, रासमिया उमर अल अतर और उनकी बहन यास्मीन संयुक्त राष्ट्र के स्कूल में बैठे हुए. उत्तरी ग़ज़ा के बैत लाहिया कस्बे से आए उनके परिवार को वापसी से डर लग रहा है.
ग़ज़ा, संयुक्त राष्ट्र का स्कूल, शरणार्थी परिवार
इमेज कैप्शन, ग़ज़ा के एक क्षतिग्रस्त स्कूल के ब्लैकबोर्ड पर एक बच्चा ग़ज़ा 2014 लिखता हुआ.
ग़ज़ा, संयुक्त राष्ट्र का स्कूल,
इमेज कैप्शन, इस स्कूल में इसराइली सेना ठहरी हुई थी. उनके जाने के निशान यहां मौजूद है. लड़कियों के इस स्कूल में ब्लैकबोर्ड पर बने चित्र को देखा जा सकता है.
ग़ज़ा, संयुक्त राष्ट्र का स्कूल, शरणार्थी परिवार
इमेज कैप्शन, ग़ज़ा के इस स्कूल में इसराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष के दौरान इसराइली सेना का नियंत्रण था. उन्होंने स्टार का निशान बनाया है, जो स्कूल की दीवार पर देखा जा सकता है.