ग़ज़ा के समर्थन में केपटाउन, लंदन और मेलबर्न में लोगों ने ज़बर्दस्त प्रदर्शन किए हैं.
इमेज कैप्शन, ग़ज़ा पर इसराइली हमलों और फ़लस्तीन के समर्थन में दुनियाभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. यह तस्वीर दक्षिण अफ़्रीका के शहर केपटाउन की है.
इमेज कैप्शन, इसराइल और हमास के बीच शुक्रवार को संघर्ष विराम ख़त्म होने के बाद फिर हिंसा शुरू हो गई है. केपटाउन में हज़ारों लोगों ने ग़ज़ा पर इसराइली हमले के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया.
इमेज कैप्शन, कहा जा रहा है कि रंगभेद के ख़ात्मे के बाद यह दक्षिण अफ़्रीका में हुआ सबसे बड़ा प्रदर्शन था. इसमें नोबल पुरस्कार विजेता और केपटाउन के भूतपूर्व आर्कबिशन डेसमंड टूटू भी शामिल हुए.
इमेज कैप्शन, लंदन में भी फ़लस्तीन के समर्थन में विशाल रैली निकाली गई. शनिवार को इसराइली हमलों में पांच फ़लस्तीनी मारे गए.
इमेज कैप्शन, लंदन में पहले भी ग़ज़ा पर इसराइली हमलों के विरोध में बड़ी रैलियां हो चुकी हैं. यह तस्वीर शनिवार की रैली की है.
इमेज कैप्शन, इसराइल ने कहा है कि वह हमास की हमला करने की क्षमता को नष्ट करके ही दम लेगा. लंदन रैली में बड़ी तादाद में महिलाएं शामिल हुईं.
इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में भी फ़लस्तीन के समर्थन में रैली निकाली गई. उधर, सिडनी में भी लोग सड़कों पर उतरे.
इमेज कैप्शन, अमेरिका में वॉशिंगटन स्थित व्हाइट हाउस के सामने भी इसराइल के विरोध में रैली निकाली गई.
इमेज कैप्शन, स्पेन के शहर वेलेंशिया में फ़लस्तीन के समर्थन में रैली निकाली गई. यह गुरुवार की तस्वीर है.
इमेज कैप्शन, इसी हफ़्ते पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में इसराइली दूतावास के सामने भी फ़लस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन हुआ था.
इमेज कैप्शन, तेहरान में इसराइल के समर्थन में एक बड़ी सी वॉल पेंटिंग बनाई गई है.