हमास का सैनिक को बंधक बनाने के आरोप से इनकार

हेडर गोल्डिन

इमेज स्रोत,

फ़लस्तीनी संगठन हमास ने कहा है कि उसे लापता हुए इसराइल सैनिक के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

इसराइल ने हमास पर आरोप लगाया है कि उसने 23 साल के हडर गोल्डिन को ग़ज़ा में बंधक बनाकर रखा है.

हमास की सैन्य इकाई क़स्साम ब्रिगेड्स ने कहा कि उसका अपने कुछ लड़ाकों से संपर्क टूट गया है और संभव है कि उनके साथ गोल्डिन भी मारे जा चुके हैं.

हडर गोल्डिन को कथित रूप से बंधक बनाए जाने और उसके बाद हुई हिंसा के बाद इसराइल और हमास के बीच 72 घंटे का संघर्ष विराम शुरू होने के कुछ ही घंटे में समाप्त हो गया.

शनिवार तड़के इसराइल ने ग़ज़ा में बमबारी की. ग़ज़ा में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक़ संघर्ष विराम टूटने के बाद से क़रीब 100 फ़लस्तीनी मारे गए.

इसराइली सैनिक, सुरंग में

इमेज स्रोत, Reuters

संघर्ष विराम टूटने के तुरंत बाद इसराइली सेना ने आरोप लगाया कि उसकी एक टुकड़ी पर घात लगाकर हमला किया गया और एक सैनिक को बंधक बनाया गया है.

हमास

इमेज स्रोत, AP

इससे पहले अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि वे दोनों पक्षों के बीच संघर्ष विराम के लिए एक बार फिर प्रयास करेंगे.

ग़ज़ा, हवाई हमले में ध्वस्त हुए घर

इमेज स्रोत, AFP

साल 2006 में भी फ़लस्तीनी चरमपंथियों ने इसराइल के एक सैनिक को बंधक बनाया था और उसे पांच वर्ष तक अपने क़ब्ज़े में रखा था.

हमास ने उसे नवम्बर 2011 में 1,000 फ़लस्तीनी क़ैदियों के बदले रिहा किया था.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>