इसराइल ने बुलाए 16,000 रिज़र्व सैनिक

इमेज स्रोत, AFP
ग़ज़ा में इसराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच इसराइल 16,000 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात करने जा रहा है.
इन अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती के साथ ही इसराइली सैनिकों की संख्या बढ़कर 86,000 हो जाएगी.
इससे पहले इसराइल ने अपने उस हमले की जांच करवाने का वादा किया है जिसमें वो 16 लोग मारे गए थे. मरने वालों ने संयुक्त राष्ट्र संचालित स्कूल में शरण ली हुई थी.
फ़लस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि ग़ज़ा में बुधवार को इसराइली हमलों में कुल मिलाकर 100 से अधिक लोग मारे गए हैं.
इसराइली प्रवक्ता मार्क रेगेव ने बीबीसी को बताया कि स्कूल में मारे गए लोगों के लिए यदि ज़िम्मेदारी बनती है तो इसराइल माफ़ी मांगेगा.
अमरीका और संयुक्त राष्ट्र ने स्कूल पर हुए इस हमले की आलोचना की है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href=" https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








