ग़ज़ा: हमले में 8 बच्चों समेत 10 मरे

ग़ज़ा पर हमला

इमेज स्रोत, AFP

ग़ज़ा में बच्चों के एक ग्राउंड पर हुए मिसाइल हमले में आठ बच्चों समेत 10 लोग मारे गए हैं .

इसराइली सेना के एक प्रवक्ता ने बीबीसी से कहा है कि ग्राउंड पर हमास का रॉकेट गिरा था.

ग़ज़ा पर हमला

इमेज स्रोत, AFP

इस बीच फ़लस्तीनी अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि इसराइल ने ग़ज़ा के सबसे बड़े शीफ़ा अस्पताल पर भी हमला किया है.

इसराइल ने इसे भी हमास का ही रॉकेट कहा है.

तीन हफ़्तों से जारी इस लड़ाई 1,030 फ़लस्तीनी मारे गए हैं जिनमें अधिकतर आम लोग हैं. इसराइल के 43 सैनिकों और दो नागरिकों की भी मौत हुई है.

'कार्रवाई की तैयारी'

हमास के चरमपंथी

इमेज स्रोत,

इसराइली मीडिया का कहना है कि इसराइल फिर से बड़ी सैन्य कार्रवाई शुरू कर रहा है.

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने दोनों पक्षों से संघर्षविराम की अपील की थी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>