ग़ज़ा: यूएन के स्कूल पर गोलाबारी, 16 मरे

इमेज स्रोत, AFP
हिंसाग्रस्त ग़ज़ा में जबालिया के एक स्कूल में चल रहे संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी शिविर में गोलाबारी में 16 लोग मारे गए हैं.
मेडिकल सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है.
समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने गोलाबारी की पुष्टि की है.
राहत कार्यों में लगी संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी का कहना है कि वह अभी दो लाख लोगों को शरण दे रही है.
एजेंसी का कहना है कि हिंसा के ताज़ा दौर में उसके कर्मचारी भी मारे गए हैं.
संघर्षविराम नहीं

इमेज स्रोत, AP
उधर, फ़लस्तीनी संगठन हमास के एक कमांडर ने उन ख़बरों को खारिज़ कर दिया है जिनमें कहा गया था कि फ़लस्तीनी चरमपंथी इसराइल के साथ ग़ज़ा में हिंसा खत्म करने के लिए तैयार हैं.
हमास के हथियारबंद दस्ते के कमांडर मोहम्मद देइफ़ ने एक रिकॉर्डेड ऑडियो संदेश में कहा कि उनके सैनिक 'मौत के लिए तैयार' हैं.
ग़ज़ा के अधिकारियों का कहना है कि ताज़ा इसराइली हमलों में 100 से अधिक फ़लस्तीनी मारे गए हैं और पिछले तीन हफ़्ते से चल रहे संघर्ष में मरने वालों की तादाद 1,200 से अधिक हो गई है.
अधिकारियों के अनुसार मारे गए लोगों में अधिकतर आम नागरिक थे. उधर, इसराइल का कहना है कि 8 जुलाई से हमास के साथ चल रहे संघर्ष में उसके 53 सैनिक मारे गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












