ग़ज़ा: 'पाँच दिनों के संघर्ष विराम' पर सहमति

इमेज स्रोत, AP
ऐसी रिपोर्टें आ रही हैं कि इसराइली और फ़लस्तीनी वार्ताकार ग़ज़ा में संघर्ष विराम पाँच दिन और बढ़ाने के लिए सहमत हो गए हैं.
फ़लस्तीनी और मिस्र के अधिकारियों ने कहा है कि समझौता हो गया है.
लेकिन इसराइल ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है.
दोनों पक्षों के अधिकारी ग़ज़ा संघर्ष का हल निकालने के लिए कई दिनों से मिस्र की राजधानी काहिरा में अनौपचारिक बातचीत कर रहे हैं.
'आसान नहीं'

इमेज स्रोत, epa
ग़ज़ा से बीबीसी संवाददाता केविन कोनोली ने कहा है कि एक समय ऐसा लग रहा था कि समझौता नहीं हो पाएगा.
उनका कहना है कि आगे की बातचीत आसान नहीं होगी.
इस बीच इसराइली पुलिस का कहना है कि ग़ज़ा से इसराइल पर तीन रॉकेट दाग़े गए हैं. हालाँकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.
आठ जुलाई से शुरू हुए इस संघर्ष में अभी तक क़रीब 2000 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें से ज़्यादातर फ़लस्तीनी हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












