चीन: कीचड़ वाले नूडल्स पर नाराज़गी

इमेज स्रोत, Weibo
- Author, बीबीसी ट्रेंडिंग
- पदनाम, क्या लोकप्रिय है और क्यों
नूडल्स खाते सैनिकों के एक समूह की यह तस्वीर चीन के नागरिकों में राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा कर सकती थी, लेकिन हुआ ठीक उल्टा.
इस तस्वीर से लोगों में नाराज़गी बढ़ी जबकि दो सरकारी मीडिया कंपनियों की ओर से माफ़ी मांगने और खंडन करने का सिलसिला शुरू हो गया.
इस तस्वीर में चीन के सैनिक गंदे पानी में पके नूडल्स लेते हुए दिख रहे हैं.
हाल में आए भूकंप की वजह से ये सैनिक यूनान प्रांत में भेजे गए थे और ये बचाव टीम का हिस्सा थे. भूकंप से अब तक 600 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है.
चीन के सरकारी मीडिया, चाइनीज़ नेशनल रेडियो और ग्लोबल टाइम्स अख़बार ने इस तस्वीर के साथ अपनी रिपोर्ट में बताया कि इन सैनिकों ने साफ पानी के बग़ैर भी विपरीत परिस्थितियों में हिम्मत दिखाई.
कौन सही, कौन ग़लत?
कुछ लोग इससे प्रभावित हुए जबकि कुछ नागरिकों ने सैनिकों की बुनियादी सुविधाओं के लिए ट्विटर पर चीन सरकार की आलोचना करते हुए सवाल किया, "करदाताओं का पैसा कहां जा रहा है? सेना पर किए जाने वाले सालाना खर्च का क्या? "
जब बवाल बढ़ा तो ग्लोबल टाइम्स अपनी ख़बर से पीछे हट गया. उसने कहा कि सैनिकों के पास पर्याप्त पानी था.
लेकिन चाइना नेशनल रेडियो ने ख़बर पर कायम रहते हुए कहा कि सैनिकों ने और उसके पत्रकारों ने भी गंदे पानी में पके नूडल्स खाए थे.
इसके बाद ग्लोबल टाइम्स ने सफ़ाई दी और कहा कि सैनिकों के पास ताज़ा पानी था लेकिन उन्होंने स्थानीय लोगों द्वारा तैयार किए नूडल्स खाना पसंद किए.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












