चीन का प्राचीन शहर बाढ़ में डूबा

चीन में आई बाढ़

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, क्लेयर ब्रेनान
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, चीन

चीन के मध्य प्रांत हुनान में आई भयंकर बाढ़ में प्राचीन शहर फंगक्वांग लगभग पूरा डूब गया है.

चीन के हुनान प्रांत में आई बाढ़

इमेज स्रोत, AFP

शहर में 50 हज़ार से ज़्यादा लोग बाढ़ और बिजली कटौती की वजह से घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.

चीन में आई बाढ़

इमेज स्रोत, Reuters

हुनान प्रांत में आए इस बाढ़ से कुछ इलाकों में 7 मीटर की ऊंचाई तक पानी भर गया है और 150 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र एक झील में तब्दील हो गया है.

चीन में आई बाढ़

इमेज स्रोत, AFP

फंगक्वांग शहर में 30 हज़ार लोग प्रतिदिन घूमने आते हैं.

यह शहर सैकड़ों साल पहले पुराने चिंग और मिंग राजवंश के दौर के वास्तुकला के लिए जाना जाता है.

चीन में आई बाढ़

इमेज स्रोत, AFP

यूनेस्को की ओर से चीन के इस प्रचीन शहर को विश्व धरोहर का दर्जा देने पर विचार किया जा रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)