अफ़ग़ानिस्तानः तेल टैंकरों पर तालिबानी हमला

इमेज स्रोत, AFP
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल के सीमावर्ती इलाक़े में खड़े दर्जनों तेल टैंकरों पर चरमपंथियों ने शुक्रवार शाम रॉकेट से हमले किए. अफ़ग़ान तालिबान ने यह जानकारी दी है.
हालांकि अभी तक यह साफ़ नहीं है कि इस हमले में कोई हताहत हुआ है या नहीं.
समाचार एजेंसी एपी ने अफ़ग़ान सुरक्षा अधिकारी के हवाले से बताया है कि काबुल के सीमावर्ती इलाक़े में खड़े तेल के कम से कम 400 टैंकरों में आग लगी है.
अग्निशमन दल के पूरी रात कोशिश करने के बावजूद शनिवार सुबह तक आग पर क़ाबू नहीं पाया जा सका.
ख़बरों के मुताबिक़ इन तेल टैंकरों की मदद से नेटो सैन्य बल को ईंधन की आपूर्ति की जा रही थी. हमले के वक़्त ये सारे टैंकर खड़े थे.
काबुल पुलिस प्रवक्ता हशमत स्तानीज़ई का कहना है कि पुलिस अभी आग लगने के कारणों की पड़ताल कर रही है.

इमेज स्रोत, AFP
एपी के अनुसार तालिबान प्रवक्ता जाबीहुल्लाह मुजाहिद ने एक बयान में कहा कि उन्होंने विदेशी सैन्य बलों को ईंधन की आपूर्ति करने वाले तेल टैंकरों को अपना निशाना बनाया है.

इमेज स्रोत, AFP
बुधवार को काबुल में वायुसेना की बस में एक तालिबानी आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें कम से कम आठ सैन्य अधिकारी मारे गए थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












