अफ़ग़ानिस्तानः अब्दुल्लाह समर्थकों का विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, AFP GETTY
अफ़ग़ानिस्तान में राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह के समर्थकों ने राजधानी काबुल में चुनाव में हुई कथित धांधली के विरोध में प्रदर्शन किया.
शुक्रवार को हुए विरोध प्रदर्शन में तक़रीबन दस हज़ार से ज़्यादा लोग शामिल हुए.
प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति पद के दूसरे प्रत्याशी अशरफ ग़नी और चुनाव आयोग के ख़िलाफ़ नारे लगा रहे थे.
अब्दुल्लाह अब्दुल्लाह भी पहली बार विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
अब्दुल्लाह के समर्थकों का दावा है कि 4 जून को हुए मतदान में उनके ख़िलाफ़ धोखाधड़ी हुई थी.
'हिंसा भड़क सकती है'
अभी तक हुए <link type="page"><caption> वोटों की गिनती</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/04/140421_afghan_poll_counting_ra.shtml" platform="highweb"/></link> में अब्दुल्लाह अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी अशरफ ग़नी से पीछे चल रहे हैं. हालांकि ग़नी ने भी चुनाव में धांधली की शिकायत की है.
इस विवाद के बाद इस साल के अंत तक अमरीकी सेनाओं की अफ़ग़ानिस्तान से वापसी के बाद देश में आतंरिक स्थिरता को लेकर आशंकाएँ बढ़ गई हैं.

इमेज स्रोत, AFP
अफ़ग़ानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन के प्रमुख जैन कुबिस ने चेतावनी दी है कि विवादित चुनावी नतीजों से नस्ली हिंसा भड़क सकती है और देश फिर से "हिंसा की तरफ़" की तरफ़ जा सकता है.
अमरीकी सैनिकों और अफ़ग़ान सुरक्षा बलों की देश के कई हिस्सों में तालिबान के साथ लड़ाई हो रही है.
अभी अफ़ग़ान सरकार ने उस समझौते को मंजूरी नहीं दी है जिसके तहत साल 2014 के बाद भी अमरीकी सैनिक सीमित संख्या में अफ़ग़ानिस्तान में बने रह सकें.
इस कथित चुनाव धांधली के बाद अब्दुल्लाह ने कहा कि वह चुनाव आयोग के साथ कोई सहयोग नहीं करेंगे. इसके साथ-साथ उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता को बचाने के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया.
दूसरे दौर के राष्ट्रपति चुनाव के प्राथमिक नतीजे दो जुलाई को आएंगे. लेकिन अंतिम नतीजे शिकायतों का निर्णय होने के बाद, 22 जुलाई को आएंगे.
<italic><bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold></italic>












