अफ़गानिस्तानः काफ़िले पर हमले में बाल-बाल बचे अब्दुल्ला

अब्दुल्ला अब्दुल्ला के काफिले पर हमला

इमेज स्रोत, AP

अफ़गानिस्तान में राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी अब्दुल्ला अब्दुल्ला काबुल में अपने काफ़िले पर हुए एक आत्मघाती हमले में बाल-बाल बच गए. पहले दौर के चुनाव में वह अपने प्रतिद्वंदी से आगे रहे.

स्थानीय पुलिस ने बीबीसी को बताया कि इस हमले में अब्दुल्ला के सुरक्षाकर्मी समेत छह लोग मारे गए और एक रैली के दौरान हुए धमाके में कम से कम 22 लोग घायल हो गए.

अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने अपने समर्थकों को सुरक्षित होने का भरोसा दिलाया है.

राष्ट्रपति पद के लिए दूसरे दौर का मतदान अगले सप्ताह होगा.

हालांकि अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन तालिबान चुनाव अभियान को निशाना बनाने की धमकी बार-बार दोहराता रहा है.

काबुल पुलिस के एक प्रवक्ता ने बीबीसी संवाददाता बिलाल सरवरी को बताया कि पहला धमाका एक आत्मघाती हमलावर ने कार में किया.

'प्रत्याशी पर पहला हमला'

प्रवक्ता ने बताया कि संभवतः दूसरा धमाका 'स्टिकी बम' से किया गया, लेकिन हमारे संवाददाता ने बताया कि इसके बारे में अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है.

घायल और मृत होने वाले लोगों में पुलिसकर्मी और आम नागरिक दोनों शामिल हैं.

संवाददाता ने बताया कि चुनाव अभियान शुरू होने के बाद किसी राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी पर होने वाल यह पहला हमला है.

राष्ट्रपति पद के दोनों प्रत्याशी रोज़ाना काबुल और पूरे अफ़ग़ानिस्तान में चुनावी सभाओं को संवोधित कर रहे हैं.

काफ़िले पर पहला हमला उस समय हुआ जब अब्दुल्ला अब्दुल्ला एक शादी के हॉल में आयोजित चुनावी सभा से बाहर निकल रहे थे.

हमले की निंदा

अब्दुल्ला अब्दुल्ला

इमेज स्रोत, AFP

प्रत्यक्षदर्शियों ने घटनास्थल की अफरातफरी के बारे में कहा कि उन्होंने दो धमाकों की आवाज़ सुनी. हमारे संवाददाता के मुताबिक़ अब्दुल्ला और उनके साथी इस हमले में बाल-बाल बच गए.

सरकारी टेलीविज़न पर अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने कहा, "ख़ुदा का शुक्र, हमको कोई चोट नहीं लगी. हालांकि कई सुरक्षाकर्मियों के घायल होने का अफसोस है. लेकिन उनकी स्थिति बहुत ज़्यादा गंभीर नहीं है."

अब्दुल्ला अब्दुल्ला के राष्ट्रपति चुनाव में प्रतिद्वंदी अशरफ़ ग़नी ने ट्विटर पर इस हमले की निंदा की है.

अप्रैल में हुए पहले दौर के चुनाव में किसी भी प्रत्याशी को जीत के लिए जरूरी 50 फ़ीसदी से ज़्यादा वोट नहीं मिले, इसलिए 14 जून को दूसरे दौर का मतदान होना है.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href=" http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. </bold><bold>आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे </bold><bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>पन्ने पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold><bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.</bold><italic><bold>)</bold></italic>