जुए में 20 करोड़ हारीं, कसीनो पर ही केस किया

रिट्ज़ क्लब

जुए की लत की शिकार एक महिला ने लंदन के एक कसीनो में एक ही रात में बीस करोड़ रुपए से ज़्यादा हारने के बाद कसीनो पर ही केस कर दिया है.

जुए की आदी नोरा-अल-दाहेर के पति ओमान के विदेश मंत्री हैं. उनका कहना है कि कसीनो के कर्मचारियों को उन्हें जुआ खेलने से रोकना चाहिए था.

अप्रैल 2012 की एक रात नोरा रिट्ज़ कसीनो में भारी रक़म हार गईं थी. उसी शाम कई अन्य कसीनो में भी वह काफ़ी पैसा हारी थीं.

रिट्ज़ कसीनो ने नोरा के ऊपर मुक़दमा कर दिया था क्योंकि उन्होंने जो चेक जमा किए थे, उनमें से क़रीब दस करोड़ रुपए के चेक नहीं भुनाए जा सके.

'उधार चुकाती रही हैं'

इस केस के जवाब में नोरा ने कसीनो पर ही केस कर दिया.

नोरा ने अदालत में कहा है कि रिट्ज़ कसीनो पहुँचने पर उन्होंने पहले ही बता दिया था कि वे जुए की आदी हैं और अपना सारा पैसा पहले ही हार चुकी हैं.

रिट्ज़ कसीनो में नोरा कुछ ही घंटों में क़रीब बीस करोड़ रुपए हार गईं थी. उनका कहना है कि कसीनो को उन्हें आगे खेलने से रोक देना चाहिए था.

कसीनो का कहना है कि नोरा पहले भी उधार का पैसा चुकाती रहीं थी इस वजह से उनकी क्रेडिट लिमिट बढ़ाई गई.

मामला अब अदालत में जारी है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>