नशे में मोटी रक़म हारने पर जुआघर पर मुक़दमा

इमेज स्रोत, GETTY IMAGES
लासवेगास के एक कैसिनो में पांच लाख डॉलर हारने वाले एक अमरीकी व्यवसायी ने कहा है कि वह हारी हुई रक़म नहीं देगा, क्योंकि वह पिए हुए था.
कैलिफोर्निया के मार्क जांसटन ने डाउनटाउन ग्रांड होटल पर ऐसी स्थिति में शराब परोसने और उधार देने के लिए मुक़दमा ठोका है जबकि वह स्पष्ट तौर पर नशे में बुरी धुत्त हो चुका था.
52 वर्षीय ये व्यवसायी जुआघर में 30 जनवरी को आया और 17 घंटे तक टेबल पर जुआ खेलता रहा.
नवादा के कानूनों के अनुसार, ग्राहक अगर नशे में धुत्तदिख रहा हो तो उसे जुआ नहीं खेलने देना चाहिए.
कैसिनो ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन बताया जाता है कि वह उधार का पैसा वापस पाने के लिए जांसटन पर कानूनी कार्रवाई करने वाला है.
जांसटन एक कार की ख़रीद-बिक्री और और रियल एस्टेट बिजनेसमैन हैं.
जमकर शराब परोसी

इमेज स्रोत, AFP
जांसटन का कहना है कि डाउनटाउन ग्रांड जुए के सत्र के दौरान उन्हें 20 बार शराब परोसीगई, जबकि वह कैसिनो में आने से पहले ही 10 ड्रिंक ले चुके थे.
उन्होंने टीवी चैनेल सीएनएन से कहा, ''मैंने एयरपोर्ट पर ही कुछ ड्रिंक ले ली थी. विमान में भी मैंने एक ड्रिंक ली. मैं मानता हूं कि कुछ हद तक मेरी जि़म्मेदारी भी बनती है.''
उनका कहना था, ''लेकिन उन्होंने भी कम ग़लत नहीं किया, आख़िर मैंने जो कुछ किया, उससे कहीं ज्यादा बड़ी जिम्मेदारी उनकी भी बनती है.''
डाउनटाउन पर दोष मढ़ते हुए उन्होंने आगे कहा, ''अंदाज कीजिए कि <link type="page"><caption> नशे में धुत्त </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/06/120614_russian_drinking_party_jk.shtml" platform="highweb"/></link>कोई शख्स सड़क से गुज़क रहा है और कोई आकर उसकी जेब काटकर ले जाए, कुछ वैसा ही मेरे साथ हुआ है."
उनके वकील सीन लिटिल ने समाचार एजंसी एपी से कहा, ''ये एकदम अलग तरह का मामला है.''
लिटिल का कहना है, ''उनके मुवक्किल ने डाउनटाउन ग्रांड के जारी चिन्हों पर भुगतान रोक दिया है और उन्हें बदनाम करने के लिए कैसिनो से क्षतिपूर्ति मुआवज़ा भी मांगा है.''
नवादा जुआ नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है.
<italic><bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold></italic>












