मुझको यारों माफ़ करना, मैं नशे में थी...

बीबीसी <link type="page"><caption> रेडियो</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2013/05/130511_my_job_media_sb.shtml" platform="highweb"/></link> स्टोक की एक प्रस्तोता ने अपने श्रोताओं से शराब पीकर कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए माफ़ी मांगी है.
पिछली 10 मई को पॉला वाइट को उनके दोपहर के कार्यक्रम से 30 मिनट में उठा दिया गया था. उस दिन का उनका यह आखिरी कार्यक्रम था.
वाइट के कार्यक्रम शुरू करने के कुछ देर बाद ही एक श्रोता ने टेक्स्ट मैसेज किया था कि पॉला वाइट नशे में लग रही हैं.
वाइट ने ऑन एयर कहा कि उन्होंने दो-चार पैग तो लिए हैं लेकिन वह नशे में नहीं हैं.
आधे घंटे बाद उन्हें कार्यक्रम से हटा दिया गया और उनकी जगह एक अन्य प्रस्तोता ने ले ली.
जल्द वापसी
बीबीसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “वह कार्यक्रम जारी रखने की स्थिति में नहीं थीं क्योंकि वह ठीक नहीं थीं.”
गुरुवार को स्टेशन के ब्रेकफ़ास्ट कार्यक्रम में उन्होंने श्रोताओं से कार्यक्रम में अपने “बर्ताव और प्रदर्शन” के लिए माफ़ी मांगी.
उन्होंने कहा, “<link type="page"><caption> रेडियो स्टेशन</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/03/130328_peshawar_radio_fm_ia.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए काम करते हुए साढ़े छह साल होने के बाद उस दिन ऑन एयर जाने का फ़ैसला बहुत बड़ी भूल थी.”
वाइट ने आगे कहा, “पिछले कुछ महीने मुश्किलों भरे रहे हैं. अगर आप मेरा कार्यक्रम नियमित रूप से सुनते हैं तो आप जानते ही होंगे कि इन दिनों मैं बेहद भावुक रही हूं. लेकिन उस दिन मुझे कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए बिल्कुल नहीं बैठना चाहिए था.”
उन्होंने कहा, “मैंने अपने परिवार, दोस्तों, सहकर्मियों को बेहद शर्मिंदा किया है और मैं उन सबसे माफ़ी मांगती हूं.”
वाइट ने श्रोताओं को उनके समर्थन के लिए शुक्रिया अदा किया और कहा कि वह जल्द ही बीबीसी रेडियो स्टोक के शनिवार दोपहर कार्यक्रम में फिर से शामिल होंगीं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml " platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi " platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi " platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












