क्या आपने देखा है नमक से बना होटल

मिस्र का नमक का होटल
    • Author, हदया अल-अलवाई
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

मिस्र हमेशा से अपनी परंपरागत शैली में बने प्राचीन स्मारकों और समुद्रतटीय सैरगाहों से पर्यटकों को अपनी ओर खींचता रहा है. लेकिन इसकी सिवा घाटी की बात ही अनोखी है.

राजधानी काहिरा से 700 किमी पश्चिम में स्थित सिवा घाटी एक हरी-भरी मरुभूमि और रमणीय स्थल है. आजकल यहां का एक होटल पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

वैसे तो पर्यटक स्थल में होटल का होना आम है, लेकिन ये होटल अलग हट कर है. क्योंकि यह नमक से बना हुआ है.

दरअसल सिवा की ख़ासियत है यहां मौजूद नमक की घाटी. स्थानीय लोग न केवल इस नमक का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए करते हैं बल्कि इससे वे इमारत बनाने से लेकर कैंडल होल्डर और पूरा का पूरा होटल भी बनाते हैं.

<link type="page"><caption> समुद्र में 20 फीट नीचे रात बिताएंगे?</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/12/131203_underwater_hotel_rooms_dp.shtml" platform="highweb"/></link>

यहां नमकीन पानी की कई झीलें हैं, इसमें से एक तफ्शाही झील है. इसका किनारा नमक से अटा पड़ा है.

नमक के पत्थर

मिस्र के नमक का होटल

इसा अब्दुल्लाह, कारखाने के मालिक, बताते हैं, "हम झील से दो तरह का नमक लाते हैं. पहला होता है, क्रिस्टल नमक जो खाने और खाद के काम आता है. दूसरा होता है, रॉकी सॉल्ट. इसका इस्तेमाल कारखाने में अलग-अलग तरह की चीज़ें बनाने के लिए किया जाता है. सिवा के स्थानीय कलाकार इस कारखाने में हाथ से चीज़ें बनाते हैं."

मिस्र के नमक का होटल

मोहम्मद इशा ऐसे ही एक कलाकार हैं. वह कहते हैं, "झील से रॉक सॉल्ट लाकर पहले हम उसे सुखाते हैं, क्योंकि वह बहुत गीला होता है. फिर जो चीज़ बनानी होती है हम उसके नाप के अनुसार नमक को काटते हैं. इससे नमक के कई एक आकार के ब्लॉक तैयार किए जाते हैं."

नमक के इस ब्लॉक के कई इस्तेमाल किए जा सकते हैं. ऐसी ही ब्लॉकों की मदद से पर्यटकों को लुभाने के लिए यहां नमक का होटल ही खड़ा कर दिया गया है.

<link type="page"><caption> 'महिलाओं के लिए सबसे ख़राब देश है मिस्र'</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/11/131112_egypt_women_ra.shtml" platform="highweb"/></link>

यह होटल झील के किनारे स्थित है. इस होटल की बाहरी और भीतरी दोनों चीजें नमक के ब्लॉक से बनाई गई हैं.

बिस्तर और दीवारें

मिस्र का नमक का होटल

होटल बनाने में नमक के पारंपरिक ब्लॉक का इस्तेमाल किया गया है. यहां तक कि होटल का बेड भी नमक से बना है.

<link type="page"><caption> सबसे बड़े घोड़े...लोहे के ! </caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/10/131009_horse_architecture_scotland_picture_gallery_aj.shtml" platform="highweb"/></link>

नमक के होटल के कर्मचारी अहमद खलीफा कहते हैं, "होटल की हर चीज़ आस-पास के इलाकों से ली गई चीजों के इस्तेमाल से बनी हैं. होटल की दीवारें और छत नमक से बने हैं."

मिस्र के नमक के होटल का एक कर्मचारी

कई तरह के बहिष्कार झेल रहे सिवा में शताब्दियों से कोई बदलाव नहीं आया है. अलगाव भी सिवा के विकास की राह में बड़ी बाधा है.

ऐसे में पारंपरिक शैली की कला से पर्यटकों को अपनी ओर खींचना चुनौती भरा काम होगा.

<bold>(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक करें</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link>. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक पन्ने</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी आ सकते हैं और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>