कितना सुकून देते हैं नख़लिस्तान?

काहिरा से सिवा का फासला नौ घंटे का है और रास्ते में मिलने वाले रेगिस्तान दुनिया के सबसे भीषण रेतीले मैदानों में से एक है, लेकिन ख़ूबसूरत हरियाली के टापू इन्हें और रोमांचक बना देते हैं.

मिस्र में सिवा का नखलिस्तान
इमेज कैप्शन, सिवा का नख़लिस्तान मिस्र के सबसे खूबसूरत और मशहूर प्राकृतिक अभ्यारण्यों में से एक है. इस इलाके में इस्लाम घर्म की वो पुरातात्विक संरचनाएँ भी हैं, जो मिस्र में इस्लाम धर्म के आगमन के समय की हैं.
मिस्र में सिवा का नखलिस्तान
इमेज कैप्शन, सिवा काहिरा से नौ घंटे के फ़ासले पर है. कहते हैं कि धरती के सबसे भीषण रेगिस्तानों में से कुछ यहीं पर हैं. इसकी स्थिति समुद्र तल से 18 मीटर नीचे है. नख़लिस्तान का मुख्य हिस्सा हरे भरे द्वीपों से घिरा हुआ है और यहाँ पानी कुदरती तौर पर पहुँचता रहता है.
मिस्र में सिवा का नखलिस्तान
इमेज कैप्शन, ये इलाका प्राचीन धरोहरों का घर भी है. यहाँ स्थानीय भाषा सिवि बोलने वाले बेरबर जनजाति के 15 हज़ार कबायली लोग भी रहते हैं.
मिस्र में सिवा का नखलिस्तान
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर नख़लिस्तान के एक उपासना स्थल या 'उबैदा' की है. इसे बादशाह निख्त्नपाउ ने ईसा पूर्व 359 से 342 के दौरान बनवाया था.
मिस्र में सिवा का नखलिस्तान
इमेज कैप्शन, सिवा में एक उपासना स्थल के अवशेष भी हैं. कहते हैं कि 'एलेक्ज़ेंडर द ग्रेट' ने देववाणी वाले सिवा के उपासना स्थल की तलाश में यहां नौ दिन गुजारे थे.
मिस्र में सिवा का नखलिस्तान
इमेज कैप्शन, यहां के रेतीले पत्थरों के नीचे पानी बड़ी मात्रा में मौजूद है. कहते हैं कि इस इलाके में हजारों सालों से पानी बह रहा है. सिवा के झीलों में पानी यहीं से मिलता रहा है. इन्हीं में से एक 'द स्प्रिंग ऑफ़ ज्यूबा' की झील इतनी पुरानी है कि ग्रीक इतिहासकार हेरोडोटस ने भी इसका जिक्र किया था. हेरोडोटस का वक्त ईसा पूर्व पांचवीं सदी था.
मिस्र में सिवा का नखलिस्तान
इमेज कैप्शन, कहते हैं कि इस नखलिस्तान का पानी कुछ इस तरह से अनछुआ है कि नख़लिस्तान में अलग अलग प्रकार के 120 खजूर पाए जाते हैं. इनमें से कुछ तो मिस्र के सबसे बेहतरीन ख़जूरों में गिने जाते हैं.
मिस्र में सिवा का नखलिस्तान
इमेज कैप्शन, सिवा का नख़लिस्तान एक बहुत बड़े इलाके में फैला हुआ है और इसका ज़िक्र पुराने समय से ही होता रहा है.